img-fluid

दिल्‍ली चुनाव के बीच कार से 47 लाख कैश बरामद, वसीम नाम के शख्स से पूछताछ

  • January 22, 2025

    नई दिल्‍ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली(National Capital Delhi) में गणतंत्र दिवस समारोह(Republic Day Celebrations) की तैयारियों और विधानसभा चुनाव (assembly elections)को देखते हुए सख्त चेकिंग(strict checking) हो रही है। दिल्ली पुलिस बेहद मुस्तैद नजर आ रही है। दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में मंगलवार देर रात एक गाड़ी से 47 लाख रुपए बरामद किए गए। पुलिस ने गाड़ी को जांच के लिए रोका था। तलाशी लेने पर गाड़ी में पैसे मिले। इसके बाद चुनाव आयोग और आयकर विभाग की टीम को सूचना दी गई। पुलिस पैसे को सीज कर थाने ले गई। जहां बाकी एजेंसियों ने पुलिस के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि मंगलवार को संगम विहार थाने की टीम टी-पॉइंट, मंगल बाजार रोड, संगम विहार में वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक कार वहां से गुजरी। पुलिस टीम ने शक होने पर कार चालक को रुकने का इशारा किया। आरोपी ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई, लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को गाड़ी से 47 लाख रुपए बरामद हुए।


    पुलिस ने कार चालक वसीम से पैसों के बारे में जानकारी मांगी। लेकिन वह न तो जानकारी दे सका और न ही पैसों से संबंधित कोई दस्तावेज पेश कर सका। ऐसे में आचार संहिता लागू होने के चलते तुंरत मामले की सूचना चुनाव आयोग और आयकर विभाग की टीम को दी।

    पुलिस कार चालक वसीम और पैसों को लेकर थाने पहुंची। जहां आयकर विभाग की टीम ने वसीम से पूछताछ शुरू की। साथ ही एक टीम ने पैसों की गिनती का काम शुरू किया। खबर लिखे जाने तक पैसों की गिनती का काम जारी थी। पुलिस और आयकर विभाग की टीम पैसों की जानकारी जुटा रही थी। आशंका जताई जा रही है कि रकम दिल्ली विधानसभा में चुनाव के दौरान इस्तेमाल करने के लिए लाई गई थी।

    दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में मंगलवार देर रात एक गाड़ी से 47 लाख रुपए बरामद किए गए। पुलिस ने गाड़ी को जांच के लिए रोका था। तलाशी लेने पर गाड़ी में पैसे मिले। इसके बाद चुनाव आयोग और आयकर विभाग की टीम को सूचना दी गई। पुलिस पैसे को सीज कर थाने ले गई। जहां बाकी एजेंसियों ने पुलिस के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि मंगलवार को संगम विहार थाने की टीम टी-पॉइंट, मंगल बाजार रोड, संगम विहार में वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक कार वहां से गुजरी। पुलिस टीम ने शक होने पर कार चालक को रुकने का इशारा किया। आरोपी ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई, लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को गाड़ी से 47 लाख रुपए बरामद हुए।

    पुलिस ने कार चालक वसीम से पैसों के बारे में जानकारी मांगी। लेकिन वह न तो जानकारी दे सका और न ही पैसों से संबंधित कोई दस्तावेज पेश कर सका। ऐसे में आचार संहिता लागू होने के चलते तुंरत मामले की सूचना चुनाव आयोग और आयकर विभाग की टीम को दी।

    पुलिस कार चालक वसीम और पैसों को लेकर थाने पहुंची। जहां आयकर विभाग की टीम ने वसीम से पूछताछ शुरू की। साथ ही एक टीम ने पैसों की गिनती का काम शुरू किया। खबर लिखे जाने तक पैसों की गिनती का काम जारी थी। पुलिस और आयकर विभाग की टीम पैसों की जानकारी जुटा रही थी। आशंका जताई जा रही है कि रकम दिल्ली विधानसभा में चुनाव के दौरान इस्तेमाल करने के लिए लाई गई थी।

    Share:

    This is Trump's dictatorship..., Trudeau got angry with the statement of the US President; It is a matter of new tariff policy

    Wed Jan 22 , 2025
    New Delhi. Canadian Prime Minister Justin Trudeau reacted sharply to the statement of US President Donald Trump, saying that Trump is trying to create uncertainty among his trade partners. He is doing this so that other countries can weaken their bargaining position. Let us tell you that Trump indicated on Monday that his government could […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved