img-fluid

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में 18 सितम्बर,25 सितम्बर और 1 अक्टूबर को तथा हरियाणा में 1 अक्टूबर को होंगे विधानसभा चुनाव – मतगणना 4 अक्टूबर को होगी

August 16, 2024


नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर में (In Jammu-Kashmir) तीन चरणों में (In Three phases) 18 सितम्बर,25 सितम्बर और 1 अक्टूबर को (On 18 September, 25 September and 1 October) तथा हरियाणा में 1 अक्टूबर को (In Haryana on 1 October) होंगे विधानसभा चुनाव (Assembly Elections will be held) – मतगणना 4 अक्टूबर को होगी (Counting of Votes will take place on 4 October) ।


भारतीय चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावो की तारीखों का ऐलान कर दिया है ।जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में मतदान होंगे ,जिसमे पहला चरण में 18 सितम्बर को चुनाव होंगे,दूसरे चरण 25 सितम्बर को मतदान होंगे ,तीसरे चरण के चुनाव 1 अक्टूबर में होंगे। वही 4 अक्टूबर को मतगणना होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा 2024 के लोकसभा चुनाव विश्व स्तर पर सबसे बड़ी चुनाव प्रक्रिया थी। यह सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इसने पूरे लोकतांत्रिक विश्व के लिए एक बहुत मजबूत लोकतांत्रिक धरातल तैयार किया, यह बिना किसी हिंसा के शांतिपूर्ण रहा और पूरे देश ने चुनाव का उत्सव मनाया। हमने कई रिकॉर्ड भी बनाए। पहली बार दुनिया में सबसे ज्यादा मतदान हुआ।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा हमने हाल ही में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया और इन जगहों पर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। वे चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहते थे। लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं…लोकसभा चुनाव के दौरान जम्मू-कश्मीर में मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें इस बात का सबूत हैं कि लोग न केवल बदलाव चाहते हैं बल्कि उस बदलाव का हिस्सा बनकर अपनी आवाज भी बुलंद करना चाहते हैं। उम्मीद और लोकतंत्र की यह झलक दिखाती है कि लोग तस्वीर बदलना चाहते हैं। वे अपनी किस्मत खुद लिखना चाहते हैं। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकसभा चुनाव में बुलेट के बजाय बैलेट को चुना।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया की जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 74 सामान्य, एससी-7 और एसटी-9 हैं। जम्मू-कश्मीर में कुल 87.09 लाख मतदाता होंगे, जिनमें से 44.46 लाख पुरुष, 42.62 लाख महिलाएं, 3.71 लाख पहली बार मतदाता और 20.7 लाख युवा मतदाता हैं। अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी और 20 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची भी प्रकाशित की जाएगी।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव 1 अक्टूबर को निर्धारित किए गए हैं। इस चुनाव में राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, और यह चुनाव राज्य की राजनीतिक दिशा और नेतृत्व के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। हरियाणा में ही एक ही चरण में होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तारीखों का ऐलान किया है। चुनाव हरियाणा के भविष्य के नेतृत्व और नीतियों को निर्धारित करेंगे। मतदान केंद्रों की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था और चुनाव प्रचार की गतिविधियां तेज हो गई हैं। हरियाणा के नागरिक इस दिन अपने मताधिकार का उपयोग कर नए नेतृत्व को चुनने के लिए तैयार हो रहे हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार मल्टी हाईराइज बिल्डिंग में भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही बुजुर्ग घर पर मतदान कर सकेंगे। इसकी पूरी वीडियोग्राफी होगी और पोलिंग एजेंट भी साथ रह सकेंगे।

Share:

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर आया अपडेट, अप्लाई करने वालों के लिए नीति आयोग ने दिया ये सुझाव

Fri Aug 16 , 2024
डेस्क: सार्वजनिक शोध संस्थान नीति आयोग ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेने वालों की पात्रता का आकलन करने और उनके बैकग्राउंड के वेरिफिकेशन के लिए गाइडलाइन तैयार करने की बात कही है। खबर के मुताबिक, आयोग ने पीएमएमवाई के प्रभाव का आकल शीर्षक वाली एक रिपोर्ट में लोन स्वीकृति के लिए ई-केवाईसी वेरिफिकेशन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved