img-fluid

5 राज्यों में 7 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, 10 मार्च को होगी मतगणना

January 08, 2022


नई दिल्ली। भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने 5 राज्यों (5 states) उत्तर प्रदेश(403 सीटें) , पंजाब (117 सीटें), उत्तराखंड(70 सीटें), गोवा(40 सीटें) और मणिपुर (60 सीटें) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) की तारीखों का ऐलान कर दिया है।मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि सभी पांचों प्रदेशों में 7 चरणों में चुनाव होंगे (Will be held in 7 Phases) । 10 मार्च (March 10) को सभी पांचों प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना (Counting of Votes) होगी । प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन दाखिल कर सकेंगे ।


यूपी में 7 चरणों में होगा मतदान,पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा।दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा।तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा।चौथे चरण का मतदान 23 फवरी को होगा।पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा।छठे चरण का मतदान 3 मार्च को होगा।सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में 14 फरवरी को होगा मतदान । मणिपुर में दो चरणों मे होगा मतदान ।पहले चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा, जबकि दूसरा चरण 3 मार्च को होगा ।

सर्विस मतदाता को​ मिलाकर 18.34 करोड़ मतदाता इस चुनाव में हिस्सा लेंगे जिनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं । चुनाव को लेकर सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। मतदान केंद्रों की संख्या 2,15,368 है, 2017 के विधानसभा चुनावों से मतदान केंद्रों की संख्या 16% बढ़ाई गई है । 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति और कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं । सभी चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर माना और सभी पात्र अधिकारियों को प्रीकोशनरी डोज़ लगाई जाएगी ।

15 जनवरी 2022 तक किसी भी रोड शो, पदयात्रा, साइकिल रैली, बाइक रैली और जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। चुनाव आयोग स्थिति की समीक्षा करेगा और बाद में नए निर्देश जारी किए जाएंगे । सिर्फ पांच लोग घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर सकेंगे ।

Share:

ब्‍लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के साथ कई फायदे देती है हींग, जानें अन्‍य लाभ

Sat Jan 8 , 2022
नई दिल्‍ली। हींग (Asafoetida) का इस्‍तेमाल आमतौर पर मसाले के रूप में खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन इसका सेवन औषधि के रूप में कई समस्याओं के इलाज के लिए भी कर सकते हैं। हींग का सेवन पुरुषों के लिए खास फायदेमंद (beneficial) माना जाता है। नियमित रूप से हींग खाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved