• img-fluid

    विधानसभा चुनाव: वसुंधरा राजे के साथ क्यों हुआ खेला? और मंत्रियों ने कर दी तारीफ!

  • September 08, 2023

    जयपुर (Jaypur)। इस साल राजस्‍थान (Rajsthan) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने वाले हैं। जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है, हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने अधिकृत प्रत्‍याशी घोषित नहीं किए है। दूसरी ओर राजस्थान बीजेपी में वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के साइडलाइन होने के बावजूद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह वसुंधरा राजे सरकार के पिछले कामकाज की खुलकर तारीफ कर रहे हैं। बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ रही है।

    चुनाव से पहले वसुंधरा राजे के साथ खेला क्यों हुआ? इसके अलग-अलग सियासी मायने बताए जा रहे हैं। सियासी जानकारों का कहना है कि वसुंधरा विरोधी लाॅबी की दिल्ली में मजबूत पकड़ है। ऐसे में इस लॉबी ने वसुंधरा राजे को सीएम फेस घोषित करने में अड़ंगा लगा दिया। दूसरी वजह यह भी बताई जा रही है कि वसुंधरा राजे उम्रदराज हो गई है।
    पार्टी आलाकमान नए नेतृत्व को आगे करना चाहता है। हालांकि, वसुंधरा राजे के बाद कौन होगा? बीजेपी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इस रेस में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल, राजेंद्र सिंह राठौड़ और पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नाम प्रमुखता से शामिल है। सियासी जानकारों का कहना है कि बीजेपी के अदंर ही एक धड़ा एैसा भी है जो गडकरी और राजनाथ सिंह की तारीफ से असहज महसूस कर रहा है।



    उल्लेखनीय है कि हाल ही में परिवर्तन यात्रा के सिलसिले में राजस्थान के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे की खुलकर तारीफ की है। जैसलमेर में राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे सरकार के कामकाज को गहलोत सरकार से ज्यादा अच्छा बताया था। भाजपा के परिवर्तन संकल्प यात्रा के तीसरे रथ को रवाना करते समय राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे के कामकाज की तारीफ की।राजनाथ सिंह का कहना है कि वसुंधरा सरकार में करप्शन नहीं था। दुष्कर्म एवं अपराध पर नियंत्रण था, जबकि गहलोत सरकार में राजस्थान रेप एवं दुष्कर्म में नंबर है। वसुंधरा राजे के शासन में राजस्थान में अपराध पर कंट्रोल था। राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनानी है। बीजेपी का सत्ता में लाना है। डबल इंजन की सरकार से ही राज्य में सही मायने में विकास होगा।

    गडकरी ने की वसुंधरा राजे की तारीफ
    भाजपा के परिवर्तन संकल्प यात्रा के चौथे रथ को रवाना करते समय नितिन गडकरी ने वसुंधरा राजे के कामकाज की तारीफ की। गडकरी ने कहा कि किसी शायर ने कहा है कि इधर भी गधे, उधर भी गधे। सब तरफ गधे ही गधे। अच्छे घोड़ों को नहीं घास, गधे खा रहे च्वयनप्राश। उन्होंने आगे कहा कि समझने वालों को इशारा ही काफी है।उनका कहना था कि राजस्थान में फिर से भाजपा का शासन लाना है। डबल इंजन की सरकार होने से राजस्थान की तकदीर बदल जाएगी। गडकरी ने आह्वान किया कि बीजेपी का शासन लाकर गांव, गरीब, मजदूर, किसान और युवाओं का भविष्य बदलना है। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा का साथ देने की अपील भी की।

    Share:

    मोटोरोला का लेटेस्ट स्मार्टफोन MotoG84 5G लॉन्च, जानिए कीमत और ऑफर्स

    Fri Sep 8 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । मोटोरोला (motorola) ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन (latest smartphone) MotoG84 5G को लॉन्च किया है। ये डिवाइस (Device) आज यानी 8 सितंबर को सेल पर जा रहा है। इस डिवाइस में कई खास फीचर्स (special features) है जिसमें 5000mAh की बैटरी 12GB रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved