नई दिल्ली! उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Uttar Pradesh and Uttarakhand) का प्रचार प्रसार और जोर पकड़ता जा रहा है। हर पार्टी अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतरकर चुनावी रैलियां (election rallies) कराने में जुटी जिससे माहौल अपने पक्ष में बने। सत्तापक्ष भारतीय जनता पार्टी भी इस समय धुआधार प्रचार करने में लगी हुई है।
बता दें कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) चार फरवरी को डिजिटल माध्यम से दो जन सभाओं को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की ओर से बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई। पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की रैली में मोदी मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़ और हापुड़ जिले के विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित करेंगे। इसी प्रकार उत्तराखंड की रैली में वह अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत के विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मोदी बाद में पंजाब में भी डिजिटल माध्यम से रैलियों को संबोधित कर सकते हैं।