गांजीपुर। उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Uttar Pradesh) की तारीकों का ऐलान होते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज (political activity intensifies) हो गई है। एक तरफ जहां नेता माहौल को देखते ही भांव रहे तो वहीं कुछ का खुलकर विरोध भी सामने आने लगा है। नेता वर्तमान स्थिति को देखते हुए दूसरी पार्टियों का दामन थामने लगे हैं। तो दूसरी ओर पांच साल राह तक रही जनता भी अब नेताओं को सबक सिखाने के लिए खुलकर मैदान में आ गई है। ऐसा ही मामला उत्तरप्रदेश के गांजीपुर में देखने को मिल रहा है। जहां पर जनता भी अपनी समस्याओं को लेकर अनोखा तरीका अपनाने लगी है। कोतवाली थाना क्षेत्र के पांडे कॉलोनी से सामने आया है, वहां के लोगों ने कॉलोनी की मुख्य सड़क के सामने बैनर लगाकर चुनाव बहिष्कार कर दिया है। यहां तक कि बैनर में साफ शब्दों में लिखा है कि कृपया वोट मांग कर शर्मिंदा ना करें जो इस समय बैनर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved