जम्मू। जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में जल्द विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने के आसार हैं। वहां के उपराज्यपाल (lieutenant governor) लेफ्टिनेंट जनरल मनोज सिन्हा (Lt Gen Manoj Sinha) ने इस बात के संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि नई मतदाता सूची (new voter list) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। खास बात है कि तीन सालों के अंतराल के बाद भारतीय निर्वाचन आयोग (election Commission of India) ने जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूची में संशोधन के आदेश दिए थे।
शनिवार रात कांग्रेस नेता करण सिंह के सम्मान समारोह में सिन्हा ने कहा कि सही समय पर राज्य का दर्ज भी सही समय पर बहाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने संसद में वादा किया था कि परिसीमन प्रक्रिया के बाद जम्मू और कश्मीर में चुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘परिसीमन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और नए सिरे से मतदाता सूची बाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस प्रक्रिया के बाद चुनाव जरूर कराए जाएंगे।’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिंह ने विधानसभा चुनाव कराने और जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग दोहराई। एलजी ने कहा कि यह बात कई बार दोहराई जा चुकी है कि परिसीमन के बाद चुनाव होंगे और सही समय पर राज्य का दर्जा भी बहाल किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई संदेह है।’
केंद्र ने पांच अगस्त, 2019 को जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द कर दिया था। उपराज्यपाल ने कहा कि सिंह एक सांसद हैं और संसद में सरकार के आश्वासन के महत्व को समझेंगे। सिन्हा ने कहा, ”आप सांसद रहे हैं और संसद में दिए गए आश्वासन के महत्व को आप मुझसे बेहतर समझते हैं। संसद में सरकार का आश्वासन पूर्व से उगते सूरज की तरह सच है।”
इससे पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने उम्मीद जताई कि जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाना एक अस्थायी कदम है, जैसा कि भाजपा ने अनुच्छेद 370 को अस्थायी कदम के रूप से पेश किया था।
विधानसभा चुनाव पर सिंह ने कहा, ”राजनीतिक प्रक्रिया जारी रहनी चाहिए। जब भी राजनीतिक प्रक्रिया जम जाती है, समाज भी जम जाता है। इसलिए, हमें उम्मीद है कि राजनीतिक प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी और हम एक नया चरण शुरू करेंगे।”
सार्वजनिक जीवन में सिंह के योगदान की सराहना करते हुए, उपराज्यपाल ने उन्हें विचारों और आदर्शों वाला एक महान व्यक्ति बताया। सिन्हा ने युवा पीढ़ी, विशेष रूप से समाज सेवा और साहित्यिक क्षेत्र में शामिल लोगों से सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उपराज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जम्मू कश्मीर में एक भयमुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी व्यवस्था स्थापित की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved