भोपाल (Bhopal)! मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए प्रचार प्रसार जोरों पर चल रहा है, भाजपा ने तो अपने 78 प्रत्याशियों की सूची तक जारी कर दी है। जिसमें इस बार केंद्रीय मंत्रियों तक को मैदान में उतार दिया गया है, हालांकि कई नेता टिकट की दावेदारी पेश कर रहे हैं तो कई नेताओं का ख्वाब मुख्यमंत्री बनने का है। इस बीच बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री और मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का बड़ा बयान सामने आया है।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इंदौर-1 सीट से उतारे गए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर कहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी एक पर्सेंट इच्छा भी चुनाव लड़ने की नहीं है। वह तो सिर्फ पार्टी के लिए रैलियां करना चाहते थे। हर दिन 8 रैलियां करने का प्लान बना लिया था, हालांकि, इस दौरान जब उनके एक समर्थक ने कहा कि वह सीएम बन जाएंगे तो कैलाश मुस्कुराहट नहीं रोक सके और बात टालने के लिए भारत माता की जय के नारे लगाने लगे।
विजयवर्गीय ने आगे कहा, ‘पूरा प्लान बना लिया था, लेकिन आप जो सोचते हैं वह होता कहां है, भगवान की जो इच्छा होती है वही होता है। भगवान की ऐसी इच्छा थी कि मैं चुनाव लड़ूं, फिर जनता के बीच में जाऊं। ईश्वर की इच्छा थी मैं फिर उम्मीदवार हूं। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं उम्मीदवार हूं। सच कह रहा हूं, मुझे लग ही नहीं रहा कि मुझे टिकट मिल गया और मैं उम्मीदवार बन गया।’
जब सीएम की बात पर हुए खुश
विजयवर्गीय ने ईश्वर की इच्छा के मुताबिक उम्मीदवार बन जाने की बात कही तो पास में खड़े उनके किसी समर्थक ने कहा कि ‘सीएम भी बन जाओगे आप’। यह सुनकर कैलाश विजयवर्गीय एक पल को ठहरे, मुस्कुराए और फिर भारत माता की जय के नारे लगाने लगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved