img-fluid

Assembly Elections : कैलाश विजयवर्गीय CM वाली बात को लेकर गदगद हुए ….

September 27, 2023

भोपाल (Bhopal)!  मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए प्रचार प्रसार जोरों पर चल रहा है, भाजपा ने तो अपने 78 प्रत्‍याशियों की सूची तक जारी कर दी है। जिसमें इस बार केंद्रीय मंत्रियों तक को मैदान में उतार दिया गया है, हालांकि कई नेता टिकट की दावेदारी पेश कर रहे हैं तो कई नेताओं का ख्वाब मुख्यमंत्री बनने का है। इस बीच बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री और मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का बड़ा बयान सामने आया है।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इंदौर-1 सीट से उतारे गए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर कहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी एक पर्सेंट इच्छा भी चुनाव लड़ने की नहीं है। वह तो सिर्फ पार्टी के लिए रैलियां करना चाहते थे। हर दिन 8 रैलियां करने का प्लान बना लिया था, हालांकि, इस दौरान जब उनके एक समर्थक ने कहा कि वह सीएम बन जाएंगे तो कैलाश मुस्कुराहट नहीं रोक सके और बात टालने के लिए भारत माता की जय के नारे लगाने लगे।



कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को इंदौर में चुनाव प्रचार का आगाज भी कर दिया। गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा चुनाव लड़ने की नहीं थी, लेकिन ईश्वर की इच्छा के मुताबिक ऐसा कर रहे हैं। कैलाश ने कहा, ‘इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मेरी लड़ने की इच्छा नहीं, एक पर्सेंट भी इच्छा नहीं थी। एक माइंडसेट होता है ना लड़ने का। अपने को तो, बड़े नेता हो गए अब (हंसते हुए) तो हाथ जोड़ना। भाषण देना और निकल जाना, भाषण देना और निकल जाना यह सोचा था हमने तो। हमने तो प्लान बनाया था कि रोज 8 सभा करनी है, 5 हेलिकॉप्टर से और तीन कार से।’

विजयवर्गीय ने आगे कहा, ‘पूरा प्लान बना लिया था, लेकिन आप जो सोचते हैं वह होता कहां है, भगवान की जो इच्छा होती है वही होता है। भगवान की ऐसी इच्छा थी कि मैं चुनाव लड़ूं, फिर जनता के बीच में जाऊं। ईश्वर की इच्छा थी मैं फिर उम्मीदवार हूं। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं उम्मीदवार हूं। सच कह रहा हूं, मुझे लग ही नहीं रहा कि मुझे टिकट मिल गया और मैं उम्मीदवार बन गया।’

जब सीएम की बात पर हुए खुश
विजयवर्गीय ने ईश्वर की इच्छा के मुताबिक उम्मीदवार बन जाने की बात कही तो पास में खड़े उनके किसी समर्थक ने कहा कि ‘सीएम भी बन जाओगे आप’। यह सुनकर कैलाश विजयवर्गीय एक पल को ठहरे, मुस्कुराए और फिर भारत माता की जय के नारे लगाने लगे।

Share:

विधानसभा चुनाव : पांच राज्‍यों में बिना सीएम प्रोजेक्ट किए चुनाव लड़ेगी BJP

Wed Sep 27 , 2023
नई दिल्ली (BJP)। भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2023) में मुख्यमंत्री (MP) चेहरा पेश नहीं करेगी। खासकर बहुसंख्यक हिंदी भाषी राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान चुनावों में इसका खास ख्याल रखा जाएगा। वहीं, तेलंगाना और मिजोरम का चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने ‘सामूहिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved