• img-fluid

    सिक्किम में SKM को बहुमत, अरुणाचल में भाजपा को बढ़त

  • June 02, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनावों (Assembly elections in Arunachal Pradesh and Sikkim) के लिए वोटों की गिनती जारी है। 60 विधानसभा सीटों वाले अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी 10 सीटें पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है। वहीं, सिक्किम में 32 सीटों पर काउंटिंग हो रही है। यहां 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। सिक्किम में कुल 79.88 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि अरुणाचल प्रदेश में 82.95 प्रतिशत वोट डाले गए थे।



    सिक्किम में सत्तारूढ़ प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व वाले सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) और पवन कुमार चामलिंग के सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के बीच मुकाबला होने की संभावना है। भाजपा और कांग्रेस ने भी सिक्किम में अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं। 146 उम्मीदवारों में प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी राय, पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग, पूर्व भारतीय फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया और भाजपा के नरेंद्र कुमार सुब्बा शामिल हैं। 2019 में प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व वाली एसकेएम ने 17 सीटें जीतीं, जबकि एसडीएफ ने 15 सीटें हासिल कीं।
    60 सीटों वाली अरुणाचल विधानसभा में मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच है। भाजपा ने सभी 60 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, जबकि कांग्रेस ने केवल 19 सीटों पर चुनाव लड़ा। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी अरुणाचल प्रदेश में उम्मीदवार उतारे हैं।

    अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में सिक्किम में एसकेएम को बहुमत मिल चुका है। एसकेएम 26 सीटों पर आगे चल रही है। यहां बहुमत के लिए सिर्फ 17 सीटों की आवश्यक्ता है। वहीं, अरुणचाल प्रदेश की बात करें तो यहां भाजपा ने बंपर बढ़त बना ली है। 35 सीटों के रुझान सामने आए हैं। उनमें से 30 पर बीजेपी और 2 पर एनपीपी आगे है। आपको बता दें 10 सीटें बीजेपी यहां निर्विरोध जीत चुकी है।

    Share:

    सीएम केजरीवाल आज वापस जाएंगे तिहाड़ जेल, AAP नेताओं के साथ किया मंथन, जानें क्या दिया संदेश

    Sun Jun 2 , 2024
    नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल (CM Arvind kejriwal) आज वापस तिहाड़ जेल (Tihar Jail) जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट (Spurim Court) ने उन्हें चुनाव प्रचार (Election Campaign) के लिए तीन हफ्ते की अंतरिम जमानत दी थी, जो शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी होने के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved