नई दिल्ली । भारत निर्वाचन आयोग (ECI) विधानसभा चुनाव (Assembly elections) वाले पांचों राज्यों (five states) में कोविड के मद्देनजर रैलियों और रोड शो (Rallies and Road Shows) पर लागू प्रतिबंध की समीक्षा के लिए सोमवार को वर्चुअल बैठक (virtual meeting) करेगा। आयोग इसमें बड़ा फैसला ले सकता है।
हालांकि आयोग के एक अधिकारी के अनुसार इस पर कोई भी फैसला संबंधित राज्यों में कोरोना के मामलों को ध्यान में रखकर ही लिया जाएगा। आयोग की यह वर्चुअल बैठक सुबह 11 बजे आयोजित होगी।
आयोग ने इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण 22 जनवरी को रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया था। एक अधिकारी के मुताबिक इसमें सभी सुझावों पर गौर किया जाएगा। बैठक में संबंधित राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारी और स्वास्थ्य सचिव भी हिस्सा लेंगे ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved