• img-fluid

    Assembly Elections : BJP की संगठन में नियुक्तियां शुरू : घोषणा पत्र समिति और जिला संयोजक नियुक्‍त

  • July 30, 2023

    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) को देखते हुए भाजपा (BJP) ने संगठन में नियुक्तियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (State President VD Sharma) ने जिला संयोजकों की सूची जारी की है। इससे पहले चुनाव प्रबंधन समिति घोषित की गई। बीजेपी ने मध्य प्रदेश में घोषणापत्र समिति (Manifesto Committee) का भी ऐलान कर दिया है।

    जानकारी के लिए बता दें कि पार्टी के दिग्गज नेताओं को संगठन में बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। केंद्रीय टीम से लेकर राज्य तक में नेताओं का समायोजन किया जा रहा है। बीजेपी ने शनिवार को मध्य प्रदेश चुनाव के लिए घोषणापत्र कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी का प्रमुख जयंत मलैया को बनाया गया है, जबकि सह-प्रमुख प्रभात झा को बनाया गया है।

    इसी तरह, चुनाव प्रबंधन समिति के नाम भी फाइनल कर दिए गए हैं. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर इस कमेटी के प्रमुख हैं। इस टीम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 21 नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. पांच आमंत्रित नेता भी शामिल किए गए हैं।



    घोषणा पत्र समिति में कौन-कौन
    जयंत मलैया प्रमुख हैं. सह प्रमुख प्रभात झा हैं. सदस्यों में राजेंद्र शुक्ला, अजय विश्नोई, ओमप्रकाश सकलेचा, लाल सिंह आर्य, लता वानखेड़े, ओम प्रकाश धुर्वे, सुमेर सिंह सोलंकी, डीडी उइके, राज्यवर्धन सिंह, अजय प्रताप सिंह, रिटायर्ड आईएएस कवींद्र कियावत, दीपक विजयवर्गीय, एसएनएस चौहान, अतुल सेठ, मनोज पाल यादव, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और डॉ. विनोद मिश्रा का नाम शामिल है।

    चुनाव प्रबंधन समिति में कौन-कौन…
    नरेंद्र सिंह तोमर अध्यक्ष हैं. इसके अलावा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, नरोत्तम मिश्रा, लाल सिंह आर्य, राकेश सिंह, अजय विश्नोई, गजेंद्र पटेल, रामपाल सिंह, प्रदीप लारिया, भूपेंद्र सिंह, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह, गणेश सिंह, नारायण सिंह कुशवाह, उमाशंकर गुप्ता, हेमंत खंडेलवाल का नाम शामिल है. आमंत्रित सदस्यों में शिवप्रकाश, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, मुरलीधर राव और हितानंद का नाम शामिल है.

    चंबल-ग्वालियर संभाग में- मुरैना में वल्लभ डण्डोतिया, भिंड में केशव सिंह भदौरिया, दतिया में रामजी खरे, ग्वालियर नगर में वेद प्रकाश शर्मा, ग्वालियर ग्रामीण में ब्रजमोहन गुर्जर, श्योपुर में कैलाश गुप्ता, शिवपुरी में हरीहर शर्मा, गुना में सूर्यप्रकाश तिवारी, अशोकनगर में नीरज मनोरिया.

    सागर संभाग- सागर में जाहर सिंह, टीकमगढ़ में अशोक गोयल, निवाड़ी में नंदकिशोर नापित, छतरपुर में उमेश शुक्ला, दमोह में बिहारी लाल गौतम, पन्ना में जयप्रकाश चतुर्वेदी.

    रीवा संभाग- रीवा में वीरेंद्र गुप्ता, सतना में पुष्पेंद्र सिंह, सीधी में केके तिवारी, सिंगरौली में गिरीश द्विवेदी.

    शहडोल संभाग- शहडोल में राजेंद्र भारती, अनुपपूर में ब्रजेश गौतम और उमरिया में मिथिलेश पयासी.

    जबलपुर संभाग- जबलपुर नगर में राजकुमार मेहता, जबलपुर ग्रामीण में सुखराम पटेल, कटनी में चमन लाल आनंद, डिंडौरी में डॉ. सुनील जैन, मण्डला में रतन सिंह ठाकुर, बालाघाट में रमेश रंगलानी, सिवनी में वेदसिंह ठाकुर, नरसिंहपुर में भूपेंद सिंह, छिंदवाड़ा में कन्हईराम रघुवंशी.

    नर्मदापुरम संभाग- नर्मदापुरम में शिव चौबे, हरदा में गौरीशंकर मुकाती, बैतूल में अनिल सिंह कुशवाह.

    भोपाल संभाग- भोपाल नगर में कृष्णमोहन सोनी, भोपाल ग्रामीण में गोविंद गुर्जर, रायसेन में नरेंद्र सिंह कुशवाहा, विदिशा में सूर्यप्रकाश मीणा, सीहोर में सीताराम यादव, राजगढ़ में रघुनंदन शर्मा.

    इंदौर संभाग- इंदौर नगर में बाबू सिंह रघुवंशी, इंदौर ग्रामीण में ओम पटसावदिया, खंडवा में हरी कोटवाले, बुरहानपुर में विजय गुप्ता, खरगौन में रंजीत डंडीए, बड़वानी में अंतर सिंह आर्य, अलीराजपुर में किशोर शाह, झाबुआ में दौलत भावसार, धार में राज बरफा.

    उज्जैन संभाग – उज्जैन नगर में किशोर खंडेलवाल, उज्जैन ग्रामीण में लाल सिंह राणावत, शाजापुर में विजेंद्र सिंह सिसौदिया, आगर में दिलीप सकलेचा, देवास में बहादुर मुकाती, रतलाम में बजरंग पुरोहित, मंदसौर में कैलाश चावला, नीमच में महेंद्र भटनागर

    Share:

    मंच पर 66 कुर्सी, आगे की पंक्ति में बड़े नेता बैठेंगे

    Sun Jul 30 , 2023
    संभाग से आए सभी बड़े नेताओं को मंच पर मिलेगी कुर्सी इन्दौर। बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में बने विशाल मंच पर वीवीआईपी सहित 66 कुर्सियां लगाई गई हैं, जहां संभाग के बड़े नेताओं को स्थान दिया जाएगा। आगे की पंक्ति में बड़े नेता बैठेंगे और पीछे की पंक्ति में सभी जिलाध्यक्षों को भी बिठाया जाएगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved