img-fluid

विधानसभा चुनाव : टिकट के लिए BJP ने दिलाई नेताओं को अनोखी शपथ

June 18, 2023

खरगोन (Khargone)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Madhya Pradesh) की उल्टी गिनती शुरू होते ही सत्तापक्ष बीजेपी (Ruling BJP) के दावेदार भी विधायक (MLA) का टिकट पाने के लिए अपनी अपनी दावेदारी जता रहे है। कुलमिलाकर विधानसभा चुनाव का रंग चढ़ने लगा है! बीजेपी और कांग्रेस ऐसी सीटों को टारगेट कर रही है जहां उन्हें हार मिली है भीकनगांव (Bhikangaon) विधानसभा से BJP के टिकट दावेदारों को हनुमान (Hanuman) मंदिर प्रांगण में शपथ दिलाई गई कि टिकट जिसे भी मिलेगा सब मिलकर उसके लिए काम करेंगे जो नहीं करेगा उसे भगवान महाबली माफ नहीं करेंगे. इस शपथ का वीडियो वायरल(Viral Video) हो रहा है।



आपको बता दें कि कर्नाटक चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में भी बजरंगबली की एंट्री हुई है। यहीं नहीं चुनाव में भीतरघात रोकने के लिए टिकट के दावेदारों को शपथ दिलाई जा रही है कि वह पार्टी के प्रति समर्पण रखकर काम करेंगे। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे खंडवा संसदीय क्षेत्र की भीकनगांव सीट से टिकट के दावेदारों को शपथ दिलाई गई। यह शपथ बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल (Gyaneshwar Patil) की मौजूदगी में दिलाई गई।

वीडियो वायरल होने पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की सफाई भी सामने आई है। खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि भीकनगांव में 10 साल से हमारा विधायक नहीं है। अब हमें सरकार बनानी है इसलिए जीत जरूरी है. जीत तभी मिलेगी, जब सब एकजुट हो जाएंगे। सांसद ने कहा कि शपथ दिलाने की नौबत इसलिए आई कि एकजुट हो जाएंगे तो कोई नहीं हरा सकता।

बता दें भीकनगांव में सांसद की मौजूदगी में टिकट के दावेदारों नंदा ब्राह्मणे, धूल सिंह डावर, गुलाब सिंह वास्कले, बहादुर वास्कले और संजय मोरे को जैतगांव हनुमान मंदिर में शपथ दिलाई थी। प्रदेश की भीकनगांव विधानसभा सीट खरगोन जिले में आती है लेकिन लोकसभा चुनाव में खंडवा लोकसभा में आती है। यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। भीकनगांव विधानसभा सीट 1962 में वजूद में आई और 1977 से एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है। यह आदिवासी बाहुल्य इलाका है। वर्तमान में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है 2013 और 2018 में कांग्रेस जीत दर्ज कर चुकी है। कांग्रेस की झूमा सोलंकी यहां की विधायक हैं। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला होता आया है। लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को यहां से बढ़त मिलती रही है।

Share:

वजन घटाने के लिए महिला ने जॉइन किया कैंप, ऐसा क्या हुआ कि हो गई मौत

Sun Jun 18 , 2023
वीजिंग (Weijing)। एक महिला को अपना वजन घटाने के लिए कैंप जॉइन (camp join) करना इतना भारी पड़ गया कि उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कैंप में बेहद कठिन रूल्स फॉलो करने से उसकी मौत हो गई। यह महिला सोशल मीडिया (social media) इन्फ्लुएंसर (Influencer) बताई जा रही है, जो अपना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved