img-fluid

पश्चिम बंगाल, असम सहित पांच राज्य में किसकी बनेगी सरकार, जानेंगेे अभी

May 02, 2021

नई दिल्‍ली । पश्चिम बंगाल West Bengal, तमिलनाडु Tamil Nadu, असम Assam, केरल और पुडुचेरी Kerala and Puducherry समेत पांच राज्यों में किसकी सरकार बनेगी, इसकी तस्वीर आज साफ हो जाएगी। कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच इन पांच राज्यों में चुनाव हुए और इसे लेकर कई सवाल  भी उठे। पश्चिम बंगाल में आठ चरणों (Eight phases in West Bengal) और असम में तीन चरणों में (Three phases in Assam) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) हुए। वहीं केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी (Kerala, Tamil Nadu, Puducherry) में एक-एक चरण में (One Phase Elections) चुनाव हुए थे। निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने कहा कि मतगणना केंद्रों पर कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

चुनाव आयोग के अनुसार पांचों राज्यों में कुल 2,364 केंद्रों में मतगणना होगी। इससे पहले साल साल 2016 में मतगणना केंद्रों की कुल संख्या 1,002 थी। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए चुनाव द्वारा की ओर से मतगणना केंद्रों की संख्या में करीब 200 प्रतिशत वृद्धि की गई है। पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 1,113, केरल में 633, असम में 331, तमिलनाडु में 256 और पुडुचेरी में 31 केन्द्र बनाए गए हैं। आयोग के अनुसार मतगणना केन्द्रों की संख्या बढ़ाने का एक और कारण पांचों विधानसभा चुनावों में उपयोग किये गए डाक मतपत्रों की संख्या का बढ़ना भी है।


इससे पहले शुक्रवार शाम को आए तमाम एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल में बीजेपी और तृणमूल के बीच कड़ी टक्कर का अनुमान है। एबीपी न्यूज़ सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक 294 सीटों वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी बहुमत के करीब रह सकती है। ऐसा ही कुछ इंडिया टुडे के सर्वे भी भी बताया गया है। हालांकि रिपब्लिक-सीएनएक्स सहित और इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में बीजेपी के सरकार बनाने की उम्मीद जताई गई है।

असम में लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी की दोबारा सरकार बनने के अनुमान है। ऐसे ही तमिलनाडु में सत्ता परिवर्तन की बात लगभग सभी एग्जिट पोल ने कही है। केरल में एक बार फिर लगातार दूसरी बार एलडीएफ की वापसी के संकेत हैं। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ-साथ आज 13 राज्यों की 4 लोकसभा सीटों और 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज आ जाएंगे। इनकी भी मतगणना सुबह 8 बजे से है।

लोकसभा सीटों में केरल की मल्लपरम और तमिलनाडु की कन्याकुमारी सीट शामिल है। इन पर 6 अप्रैल को मतदान हुआ था। साथ ही कर्नाटक की बेलगाम और आंध्र प्रदेश की तिरुपति सीट पर भी 17 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। वहीं, 13 विधानसभा सीटों पर 17 अप्रैल को मतदान हुआ था। इनमें मध्य प्रदेश की दमोह, राजस्थान की सहारा, सुजानगढ़ और राजसमंद सहित गुजरात की मोरवा हदफ, महाराष्ट्र की पंढरपुर सीट शामिल है।

इसके अलावा उत्तराखंड की सल्ट, झारखंड की मधुपुर, कर्नाटक की बसवकल्याण और मस्की, मिजोरम की सेरछिप जैसी सीटें भी इसमें शामिल हैं, जिसमें नतीजे आएंगे।

Share:

SBI ने अपने उपभोक्ताओं को दी बड़ी सौगात, Home Loan पर ब्याज दरों में की कटौती

Sun May 2 , 2021
  नई दिल्ली । देश (India) के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात दी है। एसबीआई ने होम लोन (Home Loan) पर ब्याज दरों (Interest rates) को कटौती की है। एसबीआई ने शनिवार को बताया कि अब होम लोन पर ब्याज दरों की शुरुआत 6.70 फीसद से हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved