img-fluid

Assembly Election 2022 : सात चरणों में होंगे 5 राज्यों के चुनाव, 10 फरवरी से वोटिंग, 10 मार्च को मतगणना

January 08, 2022

नई दिल्‍ली । उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर (Uttar Pradesh, Punjab, Uttarakhand, Goa and Manipur) में आज विधानसभा चुनाव (Assembly elections) का नगाड़ा बज चुका है. कोरोना की चुनौतियां, ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच चुनाव आयोग (Election commission) ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग ने 10 फरवरी से चुनाव की घोषणा की है. जिसमें यूपी में सात चरणों, मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे. इसके अलावा पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक एक चरण में चुनाव होंगे.

चुनाव आयोग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस बार देश के पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में 18.3 करोड़ मतदाता चुनाव में मतदान करेंगे. आपको बता दें कि आज शनिवार को चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. वहीं इस बार इन पांच राज्यों में सख्त कोरोना प्रोटोकॉल के साये में विधानसभा चुनाव होंगे.


यह है चुनाव तारीखें
यूपी में 10 फरवरी से वोटिंग, 10 मार्च को मतगणना
मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को वोटिंग, 10 मार्च को मतगणना
पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग, 10 मार्च को काउंटिंग

चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होगा. यहां 403 विधानसभा सीटें हैं. जबकि पंजाब में एक चरण में चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा. सुरक्षा की दृष्टि से मणिपुर में 2 चरणों में मतदान होगा. जबकि उत्तराखंड, गोवा में एक एक चरण में चुनाव होंगे. बता दें कि उत्तराखंड में 70 सीटों पर चुनाव होने हैं. इसके अलावा पंजाब में 117, मणिपुर में 60 तो गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे.

चुनाव आयोग की मुख्य बातें –
>> 18.3 करोड़ मतदाता चुनाव में मतदान करेंगे
>> पोलिंग बूथ ग्राउंड फ्लोर पर बनाए जाएंगे
>> यूपी में 29 फीसदी मतदाता पहली बार मतदान करेंगे
>> पांच राज्यों में 2 लाख 15 हजार 368 पोलिंग बूथ होंगे
>> 24.9 लाख नए वोटर बढ़े, पोलिंग स्टेशन में 16% की बढ़ोतरी
>> गैरकानूनी पैसे, शराब पर रखी जाएगी कड़ी नजर, सभी एजेंसी भी अलर्ट पर
>> 80+ के मतदाता के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा रहेगी
>> वोटर को पहली बार चुनाव नियमों की पर्ची दी जाएगी
>> सुविधा ऐप के जरिये ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे उम्मीदवार
>> सभी चुनावकर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगी होगी
>> चुनाव के दौरान किसी भी गलत गतिविधि के लिए Cvigil एप पर शिकायत दर्ज की जाएगी
>> यूपी में 90 फीसदी लोग कोरोना के खिलाफ वैक्सीन की पहली डोज़ ले चुके हैं
>> गोवा की ज्यादातर आबादी को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन
>> पोलिंग की टाइमिंग एक घंटे ज्यादा रहेगी
>> डिजिटल, वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार करें राजनीतिक पार्टियां, पदयात्रा और रोड शो पर पाबंदी
>> 15 जनवरी तक पदयात्रा, रोड शो, साइकिल और बाइक रैली पर रोक
>> रात आठ बजे के बाद चुनाव प्रचार पर रोक
>> जीत के बाद विजय जुलूस पर रोक
>> ज्यादा से ज्यादा वर्चुअल माध्यम को बढ़ावा देने पर जोर
>> घर-घर पांच लोगों के प्रचार की इजाजत
>> 14 जनवरी को पहला नामांकन
>> यूपी में सात चरणों में होगा चुनाव
>> मणिपुर में दो चरणों में होंगे चुनाव
>> पंजाब-उत्तराखंड में एक-एक चरण में होगा मतदान
>> 10 मार्च को पांचों राज्यों में होगी वोटों की गिनती

Share:

फेक न्यूज के दौर में न्यूज एजेंसी का दायित्व बढ़ गया : प्रो. केजी सुरेश

Sat Jan 8 , 2022
नई दिल्‍ली। फेक न्यूज के दौर में न्यूज एजेंसी का दायित्व बढ़ गया है। डिजिटल प्लेटफार्म आने के बाद ज्यादातर संस्‍थाएं सिर्फ डेस्कटॉप पत्रकारिता करती हैं । ऐसे में उनकी समाचारों के लिए निर्भरता एजेंसी पर ही है। ये हमारे लिए स्वर्णिम अवसर है जब हम मात्र राजनीतिक, आर्थ‍िक पक्ष को ही नहीं बल्कि समाज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved