नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पश्चिम बंगाल (West Bengal) , असम Assam, पुडुचेरी (Puducherry), तमिलनाडु (Tamil Nadu) और केरल (Kerala) विधानसभा चुनाव ( Assembly elections) के लिए इसी हफ्ते उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। इसको लेकर बुधवार को पश्चिम बंगाल के कोर ग्रुप के साथ बैठक कर रणनीति तैयार होने जा रही है । चुनावी राज्यों में पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) की रैलियों की सर्वाधिक मांग है।
इस बारे में भाजपा सूत्रों ने बताया कि कोर ग्रुप की बैठक में चुनावी राज्यों से जुड़े उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी। चूंकि पश्चिम बंगाल का चुनाव सबसे अहम है, इसलिए नेतृत्व राज्य कोर ग्रुप के साथ बैठक कर भावी रणनीति बनाएगा। प. बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि कोर कमेटी पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेगी। नामों की सूची जल्दा जारी कर दी जाएगी। इसके हाथ ही हम पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैलियों को लेकर भी चर्चा करेंगे।
पांचों चुनावी राज्यों से पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी की ज्यादा से ज्यादा जनसभा कराने की मांग आई है। भाजपा की नजर खासकर पश्चिम बंगाल और असम पर है। प्रारंभिक चर्चा के बाद पश्चिम बंगाल में पीएम की सात रैलियां आयोजित कराने की योजना है। हालांकि पश्चिम बंगाल की राज्य इकाई ने पीएम की डेढ़ दर्जन तो असम ने एक दर्जन रैलियां कराने का अनुरोध किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में 20 और असम में छह रैलियों को संबोधित करेंगे। पश्चिम बंगाल भाजपा ने केंद्रीय नेतृत्व से बड़े जिलों में दो और छोटे जिलों में एक रैली का करने आग्रह किया है। पीएम मोदी की राज्य में 20 रैलियां, गृहमंत्री अमित शाह की 50 और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की 50 रैलियां हो सकती हैं।
इन रैलियों की शुरुआत सात मार्च से होने जा रही हैं। रविवार को पीएम मोदी कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। इससे पहले फरवरी में पीएम मोदी ने हुगली में चुनावी सभा को संबोधित किया था, जहां उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर वार किया था। पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रचार कमेटी के प्रभारी, राष्ट्रीय सचिव और पूर्व सांसद अनुपम हाजरा ने बताया कि हमने पश्चिम बंगाल में पीएम की 25 रैलियों की मांग की है। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी 35 से ज्यादा रैलियां करने की मांग की है। फिलहाल बंगाल में पीएम की 20 रैलियों की ही रूपरेखा तय की गई है। हालांकि रैलियों का स्थान और तारीख तय होना अभी बाकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved