• img-fluid

    युवक के साथ मारपीट कर चाकू से हमला

    August 30, 2021

    • हुनमातनाल कब्रिस्तान के समीप वारदात

    जबलपुर। हनुमानताल कब्रिस्तान के समीप से जा रहे दो युवकों को दो तत्वों ने रोका और शराब पीने का कहकर मारपीट शुरु कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने युवक पर चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।


    पुलिस ने बताया कि मोह. साबिर उम्र 34 वर्ष निवासी बहोराबाग ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि बीती रात 8 बजे अपने दोस्त फरीद के साथ मोटर सायकिल से कलीम बाबा के घर जा रहे थे। कब्रस्तान के अंदर सलीम बौरा अपने साथी बल्लू के साथ मिला जो हमारी गाड़ी रोककर बोला कहॉ जा रहे हो जिससे कहा कि कलीम बाबा के पास जा रहे है। इसके बाद दोनो ने कहा तुम शराब पिये हो जिनसे कहा हम शराब नहीं पिये है तो दोनो गालीगलौज करने लगे, बल्लू ने हाथ मुक्को से तथा सलीम ने चाकू से हमला कर जांघ मे चेाट पहुंचा दी तथा दोनों गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

    Share:

    जहरीली शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

    Mon Aug 30 , 2021
    जबलपुर। गोराबाजार पुलिस ने क्राईम ब्रांच के साथ मिलकर तिलहरी बाल क्रीड़ा परिसर के बाजू में छिपाकर रखी हुई 58 लीटर जहरीली कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। गोराबाजार टीआई सहदेव साहू ने बताया कि बीती शाम क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved