• img-fluid

    Assam: एसटीएफ ने IIT गुवाहाटी के छात्र को हिरासत में लिया, ISIS में होने जा रहा था शामिल

  • March 24, 2024

    गुवाहाटी (Guwahati)। असम पुलिस की एसटीएफ (STF of Assam Police) ने आईआईटी-गुवाहाटी (IIT-Guwahati) के एक छात्र को हिरासत में लिया है, जो कथित तौर पर आतंकवादी समूह आईएसआईएस (Terrorist group ISIS) में शामिल होने के लिए जा रहा था। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम हाजो में छात्र को हिरासत में लिया गया। छात्र को आईएसआईएस इंडिया के प्रमुख (Head of ISIS India.) हारिस फारूकी (Haris Farooqui) और उसके सहयोगी अनुराग सिंह उर्फ रेहान को बांग्लादेश से पार करने के बाद धुबरी में गिरफ्तार किए जाने के चार दिन बाद पकड़ा गया।


    असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जीपी सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आईएसआईएस के साथ झुकाव रखने वाले आईआईटी गुवाहाटी के छात्र को यात्रा के दौरान हिरासत में लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    छात्र ने भेजा था ईमेल
    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) कल्याण कुमार पाठक ने बताया कि एक ईमेल मिलने के बाद हमने इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि की और जांच शुरू की। यह ईमेल छात्र ने भेजा था, जिसमें उसने दावा किया था कि वह आईएसआईएस में शामिल होने जा रहा है। पाठक ने कहा कि ईमेल मिलनेके बाद आईआईटी-गुवाहाटी के अधिकारियों से संपर्क किया गया, जिन्होंने उन्हें सूचित किया कि उक्त छात्र दोपहर से ‘लापता’ है और उसका मोबाइल फोन भी बंद जा रहा था। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिया गया आरोपी चौथे वर्ष का छात्र है और दिल्ली के ओखला का रहने वाला है।

    एसटीएफ कार्यालय लाया गया छात्र
    एएसपी पाठक ने कहा कि छात्र की तलाश शुरू की गई और शाम को स्थानीय लोगों की मदद से उसे गुवाहाटी से लगभग 30 किमी दूर हाजो इलाके से पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे एसटीएफ कार्यालय लाया गया है। हम ईमेल के पीछे के उद्देश्य की पुष्टि कर रहे हैं।

    हॉस्टल के कमरे से आईएसआईएस के जैसा काला झंडा बरामद
    पुलिस अधिकारी ने कहा कि छात्र के हॉस्टल के कमरे में कथित तौर पर आईएसआईएस के जैसा एक काला झंडा पाया गया है। इसे प्रतिबंधित संगठनों से निपटने वाली विशेष जांच एजेंसियों को सत्यापन के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा, हम हॉस्टल के कमरे से जब्त किए गए सामान की जांच कर रहे हैं, अभी बहुत कुछ कहना जल्दबाजी होगी। हम ईमेल भेजने के इरादे की जांच कर रहे हैं। छात्र ने कुछ जानकारी दी है, लेकिन हम अभी इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकते।

    Share:

    MP में एक महिला ने चलती ट्रेन में बच्चे को दिया जन्म, परिवार ने रख दिया ये अनोखा नाम

    Sun Mar 24 , 2024
    विदिशा (Vidisha) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) में एक 24 साल की महिला ने चलती ट्रेन (Train) में बच्चे को जन्म (giving birth to a child) दिया. महिला ने शुक्रवार तड़के मुंबई-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस में एक बच्ची को जन्म दिया, जिससे उत्साहित होकर परिवार के सदस्यों ने भी नवजात का नाम ट्रेन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved