कार्बी आंग्लांग (असम) । कार्बी आंग्लांग जिला (Karbi Anglong District) के असम-नगालैंड सीमावर्ती इलाके में रविवार तड़के पुलिस कमांडो और डीएनएलए उग्रवादियों (Dnla militants) के बीच हुई जबर्दस्त मुठभेड़ में पुलिस ने छह उग्रवादियों को ढेर कर दिया।
असम पुलिस के एडीजीपी जीपी सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया है कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 19 मई को डीएनएलए उग्रवादी संगठन के हथियारबंद कैडरों ने धनसिरी के दाउजीफाइंग नामक पुजारी को घर के बाहर बुलाकर गोली मार दी थी। जिसके बाद पुलिस डीएनएलएके खिलाफ लगातार अभियान चला रही थी।
रविवार तड़के उग्रवादियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान असम-नगालैंड सीमावर्ती इलाके में हुई मुठभेड़ में पुलिस कमांडो की टीम ने डीएनएलए के छह कैडरों को मार गिराया। पुलिस सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved