img-fluid

विद्रोही गुटों के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया असम राइफल्स ने

September 01, 2022


इंफाल । असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस (Assam Rifles and Manipur Police) ने विद्रोही गुटों के 3 सदस्यों को (3 Members of Rebel Groups) गिरफ्तार किया (Arrested) । इनमें से 2 यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (पी) और एक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी गुट से जुड़ा हुआ है।


असम राइफल्स ने बताया कि मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स की केथेलमनबी बटालियन ने एक संयुक्त अभियान में अलग अलग कार्यवाही करते हुए उग्रवादी संगठन के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इनमें से 2 यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (पी) और एक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी गुट से जुड़ा हुआ है। इस पूरे ऑपरेशन को मणिपुर के इम्फाल वेस्ट और थौबल में अंजाम दिया गया।

जानकारी के मुताबिक असम राइफल्स को एक खुफिया इनपुट मिला था कि विद्रोही गुटों के कुछ सक्रिय सदस्य थौबल में छिपे हैं। इसी आधार पर की गई छापेमारी में 2 विद्रोहियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा इंफाल वेस्ट में की गई एक और कार्यवाही के दौरान 1 विद्रोही को पकड़ा गया। आगे की जांच के लिए तीनों को मणिपुर की थौबल पुलिस को सौंप दिया गया है। गौरतलब है कि यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी भारत में बैन किए गए उग्रवादी संगठन हैं।

Share:

कंधे में हो रही अकड़न को हल्‍के में न लें, इस गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत

Thu Sep 1 , 2022
नई दिल्ली। फ्रोजन शोल्डर (frozen shoulder) को एडहेसिव कैप्सुलिटिस भी कहा जाता है, इसमें कंधे के ज्वॉइंट्स में अकड़न और दर्द (stiffness and pain) की समस्या का सामना करना पड़ता है. फ्रोजन शोल्डर के संकेत और लक्षण काफी धीरे-धीरे दिखने शुरू होते हैं और समय के साथ ही दर्द काफी ज्यादा बढ़ जाता है. कंधे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved