img-fluid

45 लाख की ब्राउन शुगर के साथ 2 तस्करो को गिरफ्तार किया असम राइफल्स ने

August 30, 2022


नई दिल्ली । असम राइफल्स (Assam Rifles) और मणिपुर पुलिस (Manipur Police) ने 45 लाख रुपए की (Worth 45 Lakhs Rs.) ब्राउन शुगर के साथ (With Brown Sugar) 2 तस्करो को (2 Smugglers) गिरफ्तार किया (Arrested) । असम राइफल्स ने ये जानकारी दी ।


जानकारी के मुताबिक, असम राइफल्स को पता चला था कि मणिपुर के थौबल में नशीले पदार्थों की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। इसी इनपुट के आधार पर असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली, तो उनके पास से 11 साबुन के डब्बों में रखी करीब 335 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। इसके बाद दोनों ड्रग तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

जब्त की गई ब्राउन शुगर की कीमत 45 लाख रुपए आंकी गई है। इस पूरे ऑपरेशन को असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने मणिपुर राज्य के थौबल में अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि ड्रग तस्कर सीमावर्ती इलाके मोरेह से लिलोंग की तरफ जा रहे थे तभी उन्हें पकड़ा गया। फिलहाल पकड़ा गया नशीला पदार्थ और दोनों तस्करों को आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में जो ड्रग्स सप्लाई की जाती है, उसमें से ज्यादातर मणिपुर से ही आती है। ऐसे में पूर्वोत्तर राज्यों में सक्रिय असम राइफल्स के जवान ड्रग तस्करी को रोकने के लिए हमेशा मुस्तैद रहते हैं।

Share:

प्रदेश में तनाव, ग्वालियर में सभी कार्यक्रमों पर रोक, स्कूलों की छुट्टी, जानिए क्या है मामला

Tue Aug 30 , 2022
ग्वालियर। ग्वालियर (gwalior ) में सम्राट मिहिर भोज (Emperor Mihir Bhoj) की जयंती पर मंगलवार को होने वाले सभी कार्यक्रमों (all programs) पर प्रशासन ने रोक लगा दी। मिहिर भोज प्रतिमा स्थल के 500 मीटर दायरे में ट्रैफिक और आवाजाही पर भी रोक लगाई गई। इसके साथ ही प्रतिमा स्थल इलाके (statue site area) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved