नई दिल्ली । असम राइफल्स (Assam Rifles) और मणिपुर पुलिस (Manipur Police) ने 45 लाख रुपए की (Worth 45 Lakhs Rs.) ब्राउन शुगर के साथ (With Brown Sugar) 2 तस्करो को (2 Smugglers) गिरफ्तार किया (Arrested) । असम राइफल्स ने ये जानकारी दी ।
जानकारी के मुताबिक, असम राइफल्स को पता चला था कि मणिपुर के थौबल में नशीले पदार्थों की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। इसी इनपुट के आधार पर असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली, तो उनके पास से 11 साबुन के डब्बों में रखी करीब 335 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। इसके बाद दोनों ड्रग तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
जब्त की गई ब्राउन शुगर की कीमत 45 लाख रुपए आंकी गई है। इस पूरे ऑपरेशन को असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने मणिपुर राज्य के थौबल में अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि ड्रग तस्कर सीमावर्ती इलाके मोरेह से लिलोंग की तरफ जा रहे थे तभी उन्हें पकड़ा गया। फिलहाल पकड़ा गया नशीला पदार्थ और दोनों तस्करों को आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में जो ड्रग्स सप्लाई की जाती है, उसमें से ज्यादातर मणिपुर से ही आती है। ऐसे में पूर्वोत्तर राज्यों में सक्रिय असम राइफल्स के जवान ड्रग तस्करी को रोकने के लिए हमेशा मुस्तैद रहते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved