img-fluid

50 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया असम पुलिस ने

November 21, 2022


गुवाहाटी । असम पुलिस (Assam Police) ने दो अलग-अलग घटनाओं में (In Two Separate Incidents) 50 करोड़ रुपये के (Worth Rs. 50 Crore) मादक पदार्थ जब्त कर (After Seizing Drugs) पांच लोगों (Five People) को गिरफ्तार किया (Arrested) । अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।


कछार जिले के लखीपुर क्षेत्र में रविवार को नशे में इस्तेमाल होने वाली 1.80 लाख गोलियों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि जब्त गोलियों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है। आरोपियों की पहचान कछार जिले के निवासी अब्दुल सईद, इबाजुर रहमान और समीर आलम के रूप में हुई है।

कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महतो ने कहा, ये तीनों एक लॉरी में गोलियों की तस्करी कर रहे थे। वाहन के कैरियर में बने सीक्रेट चेंबर में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर वाहन की तलाशी लेने पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से टैबलेट बरामद किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि अब्दुल सईद पड़ोसी मणिपुर राज्य के चुराचंदपुर जिले से गोलियां लाया था। इनका मकसद विदेशों में तस्करी करना था। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

एक अन्य घटना में, पुलिस और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान में कार्बी आंगलोंग जिले में एक ट्रक को रोका और दो लोगों को गिरफ्तार कर एक संशोधित गुप्त कक्ष में छिपाकर रखा गया चार क्विंटल गांजा जब्त किया।

Share:

इन 7 फायदों के लिए प्रतिदिन करना चाहिए हनुमान चालीसा का पाठ

Mon Nov 21 , 2022
डेस्क: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सभी देवी-देवताओं में हनुमानजी ऐसे भगवान हैं जिनकी आराधना करने पर फौरन ही भक्तों पर प्रसन्न हो जाते हैं. भगवान हनुमान को संकटमोचक और कृपालु कहा जाता है क्योंकि यह भक्तों के ऊपर आने वाले हर एक संकट को तुरंत ही टाल देते हैं और हर एक मनोकामना को जरूर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved