दिसपुर। असम पुलिस (Assam Police) ने बांग्लादेश के आतंकी संगठन अंसारुल इस्लाम (Bangladesh terrorist organization Ansarul Islam) से जुड़े 12 जिहादियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि एक दिन पहले ही असम पुलिस ने एक स्लीपर सेल (sleeper cell) का भंडाफोड़ किया था। वह बांग्लादेशी आतंकी को अपने घर में पनाह दे रहा था। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कई जगहों पर आतंकी ठिकानों (terrorist bases) का भंडाफोड़ किया है। ऑपरेशन अब भी जारी है।
बता दें कि अंसारुल इस्लाम आतंकी संगठन (Ansarul Islam terrorist organization) की जड़ें कई देशों में फैली हुई हैं। हाल ही में रिपोर्ट में कहा गया था कि पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमा से भारत में घुसकर आतंकी भारत के अलग-अलग राज्यों तक पहुंचते हैं। कई बार आतंकी संगठन इस तरह के प्रयास कर चुके हैं लेकिन एजेंसियों की सख्ती की वजह से उनके इरादे कामयाब नहीं हो पाते।
असम के कई जिलों में पुलिस और सुरक्षाबल ऐक्टिव हैं। खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की जाती है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले पांच सालों में 2021 में बांग्लादेश और पाकिस्तान से सबसे ज्यादा घुसपैठ हुई है। बड़ी संख्या में घुसपैठिए पकड़े भी गए हैं। असम पुलिस ने मोरीगांव में भी एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है कि यहां पर एक मदरसे में जिहादी गतिविधियां चलाई जा रही हैं। यहां से एक संदिग्ध जिहादी को गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान मुफ्ती मुस्तफा के तौर पर हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved