गुवाहाटी (असम) । असम-मिजोरम सीमावर्ती इलाके में शनिवार की शाम कुछ शरारती तत्वों द्वारा असम-मिजोरम के सीमावर्ती इलाके में जमकर उपद्रव मचाए जाने के बाद सोमवार की रात फिर से उपद्रवियों द्वारा कई दुकानों को आग लगाने का मामला सामने आया है। इसके चलते इलाके में फिर से तनाव उत्पन्न हो गया है।
असम के मुख्यमंत्री सार्वनंद सोनोवाल और मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा, केंद्रीय गृहमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद इलाके में अमन की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन सोमवार की रात फिर से उपद्रवियों द्वारा तीन व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आग लगा देने की वजह से इलाके में फिर से तनाव उत्पन्न हो गया है।
घटना को लेकर असम के मुख्यमंत्री सोनोवाल ने मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा से बात कर प्रधानमंत्री कार्यालय एवं गृह मंत्रालय को स्थिति से अवगत कराया था। दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों की केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में सोमवार को एक अहम बैठक हुई थी। मिजोरम सरकार की ओर से हिंसा प्रभावित इलाके वैरांगटी गांव और कोलासिब में भारतीय रिजर्व पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं असम के लयलापुर में भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं।
असम के एडीजीपी मुकेश अग्रवाल, कछार जिला उपायुक्त कीर्ति जल्ली, डीआईजी (दक्षिण रेंज) दिलीप कुमार दे समेत अन्य अधिकारियों के साथ तनावग्रस्त इलाके में डेरा डाले हुए हैं। तनाव कम करने और स्थिति को सामान्य बनाने का हर प्रयास किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved