• img-fluid

    असमः कोकराझार में वाहन से भारी मात्रा में हथियार बरामद, 06 गिरफ्तार

  • February 03, 2021
    कोकराझार (असम) । पुलिस ने जिले के गोसाईगांव थाना अंतर्गत सरायबिल में एक वाहन से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया है। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात एक Scorpio (एएस-16ए-4165) की तलाशी ली गयी। जिसमें पुलिस टीम ने वाहन में छिपाकर ले जा रहे 05  एके-56 राइफल, 08 एके-56 राइफल की मैगजीन, एक एचके-33ई रायफल, एक एचके-33ई रायफल की मैगजीन, एक यूबीजीएल, 11 यूबीजीएल सेल, 08 चायनीज ग्रेनाइड, एके-56 राइफल के 300 जिंदा कारतूस बरामद  किया है।
    हथियार ले जा रहे 06 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी पहचान उजागर नहीं की है। सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है इसलिए उनकी पहचान को उजागर नहीं किया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हथियार किसके लिए लाये गये थे, और कहां ले जाया जा रहा था।
    फिलहाल चल रही पूछताछ में गिरफ्तार किये गए आरोपियों से उगलवाने की कोशिश की जा रही है। बारूद हथियार मिलने के बाद पुलिस द्वारा इलाके में सख्ती बड़ा दी गयी और पता लगाया जा रहा है की इसका सोर्स क्या है और इन हथियारों के उपयोग करने के पीछे आरोपितों का मकसद क्या था?इस तरह से हथियारों का मिलना किसी भी इलाके में पुलिस और जनता दोनों के लिए एक चिंता का विषय है पर साथ ही समय पर गिरफ्तारी हो जाने से प्रशासन में सतर्कता आ गयी है
    उल्लेखनीय है कि बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव के पूर्व ही पुलिस प्रशासन बीटीसी के चारों जिले कोकराझार, उदालगुरी, बाक्सा व चिरांग में अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान आरंभ किया है।

    Share:

    जयपुर : शिक्षा विभाग में फिर तबादलों का दौर, 130 तबादलों की सूची जारी

    Wed Feb 3 , 2021
    जयपुर । शिक्षा विभाग में एक बार फिर तबादलों की कवायद को पूरा करते हुए मंगलवार देर रात प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और व्याख्याताओं के तबादले हुए हैं। स्कूली शिक्षा के तहत गणित, भूगोल, इतिहास और वाणिज्य विषय के व्याख्याताओं के साथ ही मंत्रालयिक कर्मचारियों के भी तबादला आदेश जारी हुए है। मंगलवार देर रात अलग-अलग टुकड़ों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved