img-fluid

असम को मेहनती मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री मिला जो राज्य के विकास के लिये हमेशा मौजूद: अमित शाह

July 26, 2021

 

गुवाहाटी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सभी बाधाओं को दूर कर दिया है और पूर्वोत्तर को शांति और विकास के रास्ते पर आगे ले गए हैं. शाह ने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि असम (Assam) के लोगों ने लगातार दूसरी बार भाजपा (BJP) को वोट दिया है क्योंकि ‘उन्होंने महसूस किया है कि राज्य में ‘आतंकवाद’ (उग्रवाद) और ‘आंदोलन’ के लिए कोई जगह नहीं है.’

‘प्रधानमंत्री ने हमेशा पूर्वोत्तर क्षेत्र को प्राथमिकता दी’

गुवाहाटी (Guwahati) में दो प्रोजक्ट की शुरुआत करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, ‘क्षेत्र में शांति और प्रगति में बाधा डालने वाली अड़चनों को हटा दिया गया है. पांच साल से अधिक समय पहले शुरू हुई विकास की यात्रा को तेज किया जाना चाहिए.’ शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा पूर्वोत्तर क्षेत्र को प्राथमिकता दी है और हाल ही में अपने मंत्रिपरिषद में क्षेत्र से पांच मंत्रियों को शामिल किया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘यह केवल भाजपा में होता है कि एक सफल और मुख्यमंत्री एक नए व्यक्ति के लिए रास्ता बनाता है और उसकी पीठ थपथपाकर स्वागत करता है. 

‘असम को मेहनती मुख्यमंत्री और एक कैबिनेट मंत्री मिला’

गृह मंत्री ने कहा, असम को दो तरह से फायदा हुआ है. एक मेहनती मुख्यमंत्री और एक कैबिनेट मंत्री मिला जो राज्य के विकास के बारे में सोचने के लिये हमेशा मौजूद हैं. अतीत में असम में भड़कने वाले विभिन्न आंदोलनों के बारे में गृह मंत्री ने कहा, ‘शायद किसी और राज्य ने इतना रक्तपात और हिंसा नहीं झेला है, लेकिन उन्होंने क्या हासिल किया? कुछ भी नहीं.’ शाह ने तामूलपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला भी रखी, जिसका वादा बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (BTR) समझौते में किया गया था. उन्होंने कहा, ‘यह कोई सामान्य समझौता नहीं है, लेकिन हमने उन खंडों को शामिल किया है जिसकी मांग किसी भी हितधारक द्वारा नहीं की गई थी.’ 

‘पहले होने वाले समझौते धूल फांकते थे’

उन्होंने कहा, ‘इससे पूर्व, हमने 2024 के लोक सभा चुनावों से पहले बोडो समझौते के सभी खंडों को लागू करने की योजना बनाई थी, लेकिन हमने 90 प्रतिशत खंडों को पूरा करने के उपाय पहले ही शुरू कर दिए हैं और हम स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ तक सभी को पूरा करने की उम्मीद करते हैं.’ उन्होंने दावा किया कि पहले होने वाले समझौते धूल फांकते थे और कोई सरकार इसे पूरा करने के लिए कदम नहीं उठाती थी, लेकिन क्षेत्र में विभिन्न संगठनों के साथ हुए समझौतों को आगे बढ़ाने की प्रधानमंत्री की पहल ने शांति और विकास का मार्ग प्रशस्त किया है. 

कोरोना से जान गंवाने वालों के पिरजनों को 1-1 लाख

इससे पहले शाह ने रविवार को कामाख्या मंदिर (Kamakhya Temple) में पूजा की. शाह ने साथ ही गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में राज्य कैंसर संस्थान में एक नए रेडिएशन थेरेपी ब्लॉक की भी शुरुआत की. उन्होंने कहा कि टाटा ट्रस्ट के साथ केंद्र और राज्य द्वारा स्थापित किया जा रहा एक और कैंसर अस्पताल पूरा होने वाला है और ‘मुख्यमंत्री ने मुझे आश्वासन दिया है कि इस साल दिसंबर तक प्रधानमंत्री द्वारा इसका उद्घाटन किया जा सकता है.’ गृह मंत्री ने कोविड-19 से जान गंवाने वालों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता औपचारिक रूप से वितरित की. इसके लिए 100 लाभार्थियों का चयन किया गया था.

Share:

Tokyo Olympics: तीरंदाजी में कज़ाकस्तान को हराकर भारत क्वार्टरफाइनल में, आज कोरिया से होगा मुकाबला

Mon Jul 26 , 2021
  नई दिल्ली। टोक्यो (Tokyo) में चल रहे ओलंपिक खेलों (Olympic Games) का आज चौथा दिन है. चौथे दिन भारत (India) के कई अहम मुकाबले होने हैं, आज भारत तीरंदाजी (archery) में जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए खेलेगा. तीरंदाजी में भारत (India) का प्रतिनिधित्व मिराज़ अहमद खान और अंगद वीर बाजवा कर रहे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved