• img-fluid

    Assam elections: 70 साल में कांग्रेस की सरकारों ने जो बनाए BJP उसे बेच रही है : खड़गे

  • March 28, 2021

    गुवाहाटी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा राज्यसभा सदस्य मलिकार्जुन खड़गे (Senior Congress leader and Rajya Sabha member Malikarjun Kharge) ने आरोप लगाया है कि 70 वर्षों के कार्यकाल में कांग्रेस की सरकारों (Congress governments over a tenure of 70 years) ने देश की जो प्रतिष्ठानें बनाई भाजपा की सरकार उसे बेच रही है। शनिवार को असम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान खड़गे ने आरोप लगाया कि यह सरकार जहां एक ओर कहे फिरती है कि कांग्रेस की सरकारों ने 70 साल में कोई काम नहीं किया वहीं, दूसरी ओर 70 साल में कांग्रेसी सरकारों द्वारा बनाए गए देश के लाभ कमाने वाले प्रतिष्ठानों को भाजपा की सरकार बेच रही है।

    उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी समेत पूरी भाजपा के नेता जनता के बीच यह कहते फिर रहे हैं कि पूरे देश का उन्होंने विद्युतीकरण कर दिया। उन्होंने कहा कि 97 फ़ीसदी हिस्से में कांग्रेस की सरकारों द्वारा विद्युतीकरण की गई थी। जबकि, सिर्फ तीन फ़ीसदी क्षेत्र में विद्युतीकरण करके पूरे देश में विद्युतीकरण करने का श्रेय लिया जाना हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि जनता इस सच्चाई को देख रही है। देश की सड़कें, रेलवे लाइनों से लेकर बड़े-बड़े स्कूल, अस्पताल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज आदि किसने बनाए। भाजपा की आज सरकार बनी है, लेकिन देश की ये संस्थाएं आज की नहीं हैं, जिसे सभी जानते हैं।

    उन्होंने असम की गिरती हुई जीडीपी के साथ ही बढ़ी हुई बेरोजगारी की दर एवं आर्थिक मोर्चे पर हुई बदहाली से संबंधित कई आंकड़े भी इस दौरान प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में असम की स्थिति को काफी हद तक सुधारा गया था, जो आज सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से ही साबित होता है।

    उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने इसे खुली आंखों से देखा है। आज कांग्रेस जो गारंटियां दी है उसे चुनाव जीतने की स्थिति में हर कीमत पर लागू करेगी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    बंगाल में चुनावी सभा करने पहुंचे Owaisi, मोदी पर रहे हमलावर

    Sun Mar 28 , 2021
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनावी जनसभा (Bengal to conduct election meeting) को संबोधित करने पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (All India Majlis A Ittehadul Muslimeen (AIMIM) chief Asaduddin Owaisi) राज्य में ममता बनर्जी के बजाय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अधिक हमलावर रहे हैं। राज्य के सर्वाधिक मुस्लिम आबादी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved