असम (Assam) के दरांग जिले में आज एक अतिक्रमण विरोधी अभियान (anti encroachment campaign) के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच भीषण झड़प देखने को मिली। झड़प में कई पुलिसकर्मियों के साथ ही कई नागरिक भी घायल हो गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने गोलियां भी चलाईं। इस दौरान पुलिसकर्मियों (policemen) ने लोगों पर लाठी-डंडों का इस्तेमाल भी किया।
असम के दरांग जिले में आज दोपहर हिंसा भड़क उठी। जब ढालपुर में बेदखली अभियान के विरोध में पुलिस की गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। लगभग 4500 बीघा भूमि पर कब्जा करने वाले कम से कम 800 परिवारों को सोमवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ राज्य सरकार के अभियान के तहत बेदखल कर दिया गया था। परिवारों ने उस दिन अपना सामान स्थानांतरित करने के बजाय कोई प्रतिरोध नहीं दिखाया।
वहीं बेदखली की प्रक्रिया को जारी रखते हुए असम सरकार आज सिपाझार के ढालपुर में बेदखली के लिए गई। जहां उन्हें बेदखली पर स्थानीय लोगों के गंभीर विरोध का सामना करना पड़ा, जिसके कारण पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हुई। सूत्रों के अनुसार बेदखली अभियान के खिलाफ 10,000 से अधिक अतिक्रमणकारी नंबर 3 क्षेत्र पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर ट्वीट करते हुए कहा, ‘असम, राज्य प्रायोजित आग पर है। मैं राज्य में अपने भाइयों और बहनों के साथ खड़ा हूं- भारत का कोई भी बच्चा इसके लिए नहीं है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved