गुवाहाटी । असम विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र गुरुवार की सुबह 09.30 बजे राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी के अभिभाषण से आरंभ हुआ। राज्यपाल ने जैसे ही अपना अभिभाषण आरंभ किया तो विपक्ष की ओर से जोरदार विरोध शुरू हो गया। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों के नेता अध्यक्ष की आसंदी के करीब पहुंचकर हाथों में प्ले कार्ड लेकर नारेबाजी करने लगे।
विपक्ष ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए सरकार के चाय पार्टी में हिस्सा नहीं लिया। तीन दिवसीय विधानसभा के सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष में जमकर नोंक-झोंक होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। सत्र के दौरान विधानसभा चुनावों को देखते हुए सरकार अगले कुछ महीनों के लिए लेखानुदान पेश करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved