• img-fluid

    Assam Assembly Election : दूसरे चरण के लिए Congress ने 26 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की

  • March 11, 2021

    नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) ने असम विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Election) के दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बुधवार देर रात को जारी इस सूची में 26 उम्मीदवारों के नाम हैं।

    कांग्रेस ने बरहामपुर सीट से सुरेश बोरा (Suresh Bora) को टिकट दिया है। सिल्चर सीट से तमल कांति बानिक को, नलबाड़ी से प्रद्युत कुमार भुयन और पथारकांदी से सचिन साहो को टिकट दिया है।


    कांग्रेस ने असम विधानसभा चुनाव के लिए 40 उम्मीदवारों की पहली सूची शनिवार और तीन उम्मीदवारों की दूसरी सूची रविवार को जारी की थी।

    मोहन प्रकाश और जयदेव जेना पर्यवेक्षक नियुक्त
    इसी के साथ पार्टी की तरफ से प्रेक्षकों के नाम का ऐलान हो गया है। असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं मोहन प्रकाश और जयदेव जेना को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। पार्टी के संगठन महासचिव (General Secretary) केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मोहन प्रकाश और जयदेव जेना को असम विधानसभा चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) का पर्यवेक्षक नियुक्त करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की।

    उल्लेखनीय है कि असम की 126 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिये तीन चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण में 27 मार्च को, दूसरे चरण में एक अप्रैल और तीसरे एवं अंतिम चरण में छह अप्रैल को मतदान होगा।

    कांग्रेस पार्टी 54 साल तक केंद्र की सत्‍ता में रही है और उसके 7 नेता प्रधानमंत्री रहे हैं। कांग्रेस ने आजादी के बाद से कुल 19 नेताओं को अध्‍यक्ष पद पर बिठाया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 2017 में पार्टी की कमान संभाली और वे परिवार के पांचवें ऐसे शख्‍स बन जो कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के अध्‍यक्ष बने। राहुल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद पद छोड़ा जिसके बाद सोनिया गांधी ने पार्टी की कमान सभाली। 

    Share:

    UP : आगरा में ट्रक और स्कॉर्पियो की जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में 8 लोगों की मौत

    Thu Mar 11 , 2021
    आगरा । आगरा जिले के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में गुरुवार तड़के दर्दनाक हादसा (Accident) हो गया। अनियंत्रित तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी कंटेनर (Scorpio and Container) में घुस गई। इस हदसे में स्कार्पियो कार सवार आठ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। भीषण दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved