img-fluid

असम और मेघालय विधानसभा का बजट सत्र शुरू, हेमंत सरकार लाएगी 14 विधेयक

July 12, 2021

डेस्क। असम विधानसभा और मेघालय विधानसभा का बजट सत्र आज से हुआ शुरू. इस दौरान वित्त विभाग के मंत्री अजंता नेउग अपना पहला बजट पेश करेंगी. गत विधानसभा चुनाव के कुछ दिनों पहले ही उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. वहीं इस बजट के साथ ही यह सीएम (CM) हेमंत बिस्व सरमा की सरकार का पहला बजट (Budget) होगा.

असम में बीजेपी सरकार का लगातार यह दूसरा कार्यकाल है. वहीं पहले कार्यकाल के दौरान हिमंत बिस्व सरमा ने राज्य में वित्त मंत्री का कार्यभार संभाला था. इस दौरान सर्वानंद सोनोवाल को प्रदेश की कमान दी गई थी. वहीं हाल ही में हुए असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद हिमंत बिस्व सरमा को राज्य का कार्यभार सौंपा गया है.


13 अगस्त तक चलेगा बजट सत्र
यह सत्र 15 कार्य दिवसों के साथ 13 अगस्त तक चलेगा. सरकार बजट सत्र के दौरान असम मवेशी संरक्षण विधेयक 2021 सहित 14 विधेयक पेश करेगी. पहले दिन प्रश्नकाल के बाद सरकार विभिन्न विभागों की रिपोर्ट और कुछ विधेयक पेश करेगी.
इस बार विधानसभा सचिवालय ने विधानसभा के सभी पासों को डिजिटल कर दिया है. विधानसभा में प्रवेश पाने वाले सभी लोगों को कोविड नियमों का पालन करेंगे. रविवार को मीडिया से बात करते हुए स्पीकर बिस्वजीत दैमारी ने सत्र के दौरान सदन के सभी सदस्यों से सहयोग मांगा. अवकाश के दिनों में (जब सदन की बैठकें नहीं होती हैं) विभाग से संबंधित स्थायी समितिया बजट पर अपनी बैठकें करेंगी.

सरकार सत्र के दौरान 13 अन्य विधेयक पेश करेगी. वे हैं – 1. असम वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2. 2021, असम मूल्य वर्धित कर (संशोधन) विधेयक, 2021; 3. असम कराधान (निर्दिष्ट भूमि पर) (संशोधन) विधेयक, 2021; 4. असम व्यवसाय, व्यापार, बुलावा और रोजगार कराधान (संशोधन) विधेयक, 2021; 5. असम विद्युत शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2021 6. असम कृषि आयकर (संशोधन) विधेयक, 2021; 7. असम राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट विधेयक (संशोधन) विधेयक, 2021; 8. असम महिला विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2021

Share:

बिना ब्याज के लोन देने को तैयार Paytm, इस सर्विस का करें इस्तेमाल और उठाएं लाभ

Mon Jul 12 , 2021
डेस्क। डिजिटल वित्तीय सेवा प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) ने पोस्‍टपेड मिनी लॉन्च किया है. इसके जरिए ग्राहक अपने मासिक खर्च के लिए 250 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक का कर्ज तुरंत पा सकते हैं. पेटीएम ने बताया कि यह कदम उसकी ‘बाय नाउ, पे लेटर’ सेवा का विस्‍तार है, जिसकी मदद से कम कीमत वाला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved