img-fluid

एएसपी की चचेरी बहन है पेट्रोल डालकर जलाई गई प्रिंसिपल

February 21, 2023

  • पूरे कॉलेज में केवल तीन लोग थे मौजूद

इंदौर (Indore)। सिमरोल स्थित बीएम कॉलेज (BM College, Simrol) की जिस प्रिसिंपल विमुक्ता शर्मा को पूर्व छात्र ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया (burnt alive by pouring petrol) है, वह इंदौर में पदस्थ रहीं एएसपी अंजना तिवारी और प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी की चचेरी बहन है, वहीं यह भी पता चला है कि पेट्रोल डालने के बाद भी प्रिसिंपल ने छात्र को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने लाइटर निकालकर आग लगा दी।

इस घटना में पुलिस ने आरोपी छात्र आशुतोष श्रीवास्तव को तिंछाफाल से गिरफ्तार कर लिया है, वहीं प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा का चोइथराम अस्पताल में उपचार चल रहा है, जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है। बताते है कि कॉलेज में सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं है। घटना के समय यहां केवल तीन लोगों का स्टाफ था, जिसके चलते पुलिस को सूचना देने और प्रिसिंपल को अस्पताल पहुंचाने में काफी समय लगा और तुरंत मदद नहीं मिल सकी।


ससुर भी रहे हैं कई कॉलेजों में प्रिंसिपल
मिली जानकारी के अनुसार प्रिसिंपल विमुक्ता शर्मा के ससुर अशोक शर्मा कई कॉलेजों में प्रिंसिपल रह चुके हैं, जबकि उनके पति बीडीपीएल कंपनी में मैनेजर हैं। इसके अलावा एएसपी अंजना तिवारी उनकी चचेरी बहन है।

तीन माह से पिता-पुत्र को कॉलेज बुला रहा था मार्कशीट के लिए
सूत्रों के अनुसार छात्र की मार्कशीट तीन माह से कॉलेज में आ गई थी और कॉलेज ने छात्र और उसके पिता को कई बार फोन कर मार्कशीट लेने के लिए बुलाया था, लेकिन वे नहीं आए। बताते है कि यह छात्र इसके पहले भी पांच-छह बार कॉलेज में स्टाफ और प्रिंसिपल को धमका चुका था। उसके पिता भी यहां आकर लोगों को धमका चुके थे, लेकिन इसके बावजूद कॉलेज प्रशासन ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए और घटना हो गई।

Share:

अल्कोहलरहित बीयर की डीलरशिप देने के नाम पर एक करोड़ की ठगी

Tue Feb 21 , 2023
कोर्ट के आदेश के बाद जूनी इंदौर पुलिस की कार्रवाई. इंदौर (Indore)। नान अल्कोहिक बीयर (non alcoholic beer) की प्रोप्राइटरशिप देने वाले सूरत के एक व्यापारी ने महिला के साथ जालसाजी की है। महिला की शिकायत के बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की है। फिलहाल व्यापारी की तलाश की जा रही है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved