• img-fluid

    आज से शुरू होगा शिप्रा से मांगलिया के बीच डामरीकरण

  • November 04, 2023

    गड्ढों का पैचवर्क हुआ पूरा, अब सडक़ बनेगी

    इंदौर। इंदौर-देवास सिक्स लेन (Indore-Dewas six lane) नेशनल हाईवे के खस्ताहाल हो चुके हिस्सों में डामर की सडक़ बनाने का काम आज से शुरू होगा। यह काम उन स्थानों पर होगा, जहां डामर की परत उखड़ गई है। इससे वाहन चालकों को बहुत परेशानी होती है। खासतौर पर दोपहिया वाहनों के लहराकर गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है।


    नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) के अफसरों ने दावा किया कि डामर की सडक़ों पर बारिश के दौरान जहां-जहां बड़े गड्ढे उभर आए थे, उन्हें डामर के पक्के मटेरियल से भरा जा चुका है। बारिश के दौरान मुरम-गिट्टी भरकर गड्ढे भरे गए थे। अब मौसम खुलने के साथ पक्का काम किया जा रहा है।

    13 किलोमीटर लंबी सडक़ दोनों तरफ बनेगी
    एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया कि शिप्रा से मांगलिया के बीच मुख्य मार्ग को दोनों तरफ से बनाया जाएगा। सर्विस रोड पर भी मरम्मत की जाएगी। एनएचएआई ने कांट्रेक्टर एजेंसी को दिसंबर-23 तक रिपेयरिंग का काम पूरा करने का लक्ष्य दिया है। दिवाली के आसपास कुछ दिन मजदूर छुट्टी पर रहेंगे, इसलिए छह-सात दिन छोडक़र पूरे समय रिपेयरिंग होती रहेगी। एनएचएआई ने 70 करोड़ रुपए में यह ठेका निजी एजेंसी को दिया है और एजेंसी को तीन साल तक इंदौर बायपास और इंदौर-देवास सिक्स लेन रोड का मेंटेनेंस करना होगा।

    Share:

    कौन हैं प्रसिद्ध कृष्णा? पहली बार World Cup टीम में मिली जगह, डेब्यू मैच में मचाया था कोहराम

    Sat Nov 4 , 2023
    नई दिल्ली: तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है. चोटिल हार्दिक पंड्या के बाहर होने के बाद प्रसिद्ध को टीम में जगह दी गई है. एंकल की चोट के चलते पंड्या बाहर हो गए हैं. पंड्या ने टूर्नामेंट में 4 मैच खेले और 5 विकेट झटके. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved