img-fluid

आठ लेन के ओवरब्रिज पर भी डामर पोता, सुपर कॉरिडोर का होगा कायापलट

December 13, 2022

प्राधिकरण ने उड्डयनमंत्री सिंधिया की सलाह पर एयरपोर्ट पर लगाए जाने वाले एंटीक लुक लाइट की भी की तलाश, ग्रीन बेल्ट विकसित करने के साथ चौराहों का भी सौंदर्यीकरण

इंदौर। एयरपोर्ट सहित पूरे सुपर कॉरिडोर (Entire super corridor including airport) की कायापलट इन दिनों युद्ध स्तर पर चल रही है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर एयरपोर्ट के भीतर भी साज-सज्जा का काम चल रहा है, तो केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सलाह पर एंटीक लुक वाली लाइट की तलाश भी प्राधिकरण को करना पड़ी और एक लाइट पसंद भी की गई। वहीं आठ लेन के ओवरब्रिज पर भी डामर पोता गया ताकि यातायात सरपट दौड़ सके।


एयरपोर्ट से लेकर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के हिस्से को नगर निगम और इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा सजाया-संवारा जा रहा है। पूरी सरकारी मशीनरी दोनों बड़े आयोजनों के लिए रात-दिन भिड़ी है। प्राधिकरण ने सुपर कॉरिडोर पर जो आठ लेन का ओवरब्रिज बनाया है वह दरअसल है तो सीमेंट कांक्रीट का, मगर उस पर चलते वक्त वाइब्रेशन होता है, जिसके कारण प्राधिकरण ने पूरे ओवरब्रिज पर ही डामर की मोटी परत चढ़ा दी। यानी पूरे ब्रिज का डामरीकरण कर दिया, ताकि किसी तरह के झटके न लगें। इसके साथ ही सुपर कॉरिडोर के सारे ग्रीन बेल्ट को व्यवस्थित करने के साथ-साथ चौराहों का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। दरअसल सुपर कॉरिडोर का निर्माण प्राधिकरण ने ही किया है। अभी इंदौर आए उड्डन मंत्री श्री सिंधिया ने एयरपोर्ट पर सुविधाओं के विस्तार, विद्युतीकरण, सौंदर्यीकरण और अन्य सिविल कार्य के संबंध में भी जानकारी ली और उन्होंने एयरपोर्ट को एंटीक लुक देने के लिए उसी तरह के लैम्प पोस्ट लगाने को भी कहा। प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चांवड़ा के मुताबिक एयरपोर्ट के अंदर और पूरे सुपर कॉरिडोर पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। पूरे प्राधिकरण के अमले को लगाया गया है और वे खुद भी लगातार भ्रमण कर रहे हैं। श्री सिंधिया से जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी प्राधिकरण द्वारा एयरपोर्ट पर कराए जा रहे कार्य के चलते डेढ़ करोड़ की राशि मंजूर करने का अनुरोध भी किया था। इस राशि से वेलकम टू इंडियाज क्लिनेस्ट सिटी का साइन बोर्ड भी एयरपोर्ट पर लगेगा। वहीं ग्रीन री विकसित करने के साथ विज्ञापन बोर्ड के साथ हैदराबाद और बैंगलुरु एयरपोर्ट की तरह ड्राइव-वे तैयार करने सहित अन्य कार्य भी किए जा रहे हैं। प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार के मुताबिक एंटीक लुक वाली लाइट का भी चयन कर लिया है।

Share:

बिना OTP बताए ही खाते से निकाले 50 लाख, साइबर ठगी का ये नया तरीका उड़ा देगा होश

Tue Dec 13 , 2022
नई दिल्ली: साइबर क्राइम ऑफिसर हमेशा इस बात की ताकीद करते हैं कि कभी किसी के साथ आप अपना ओटीपी शेयर न करें, वरना साइबर क्रिमिनल आपके अकाउंट को खाली कर सकते हैं, लेकिन टेक्नोलॉजी विकास के साथ ही साइबर ठग भी साइबर फ्रॉड के नए-नए तरीके इजाद कर लोगों को ठग रहे हैं. ताजा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved