नई दिल्ली (New Delhi)। आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण (Chandrashekhar Ravana) पर हुए जानलेवा हमला के विरोध में आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) आज यानि 21 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन (Demonstration at Jantar Mantar) करेगी। आसपा का दावा है कि इस प्रदर्शन में देश भर के लोग शामिल होंगे। पार्टी का कहना है कि प्रदर्शन का मुख्य मकसद 28 जून को आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण पर हुए हमले का विरोध करना है।
बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान चंद्रशेखर रावण पर हुए हमले की सीबीआई जांच और सुरक्षा की मांग की जाएगी। इस प्रदर्शन में राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी भी शामिल होंगे। इसकी जानकारी उन्होने स्वयं दी है। भीम आर्मी का आज स्थापना दिवस है।
बता दें कि आज ही दिन यानी कि 21 जुलाई 2015 को भीम आर्मी की स्थापना की गई थी। इस अवसर पर जंतर मंतर पर भीम आर्मी के देशभर में सक्रिय नेता, कार्यकर्ता और समर्थक शामिल होंगे। पार्टी का कहना है कि चंद्रशेखर पर हमले से देश भर में आक्रोश का माहौल है। इस वजह से उन्होने भीम आर्मी के स्थापना दिवस पर जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने का फैसला किया है।
बता दें कि देवबंद में चार युवकों ने चंद्रशेखर पर जानलेवा हमले करते हुए गोलियां चलाई थी, जिसमें एक गोली चंद्रशेखर के पेट को छूकर निकल गई थी। समर्थकों का कहना है चंद्रशेखर को पहले भी जान से मारने की धमकियां दी जा चुकी हैं। उन्होने कहा कि पुलिस ने हमले का चारों आरोपियो को गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन पुलिस मुख्य साजिशकर्ता तक नहीं पहुंच पाई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved