लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक वीर विक्रम सिंह (MLA Veer Vikram Singh) का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. इसमें वह कह रहे हैं कि बेटे की कसम खाकर कहो कि बीजेपी को वोट दिया, तभी लाइट लगवाउंगा.
दरअसल, ग्रामीण द्वारा अपने यहां लाइट लगवाने की फरियाद करने पर मीरानपुर कटरा क्षेत्र से भाजपा के विधायक वीर विक्रम सिंह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि तुम अपने बेटे की कसम खाकर कहो कि तुसने बीजेपी को वोट दिया है, अपेक्षा उसी से की जाती है, जिसे कुछ दिया जाए, अगर दिया हो तो तभी लाइट लगवाउंगा.
वीडियो के मुताबिक, भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह हाल में संपन्न वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र में अपने विकास कार्यों का जिक्र कर रहे थे, तभी एक ग्रामीण ने उनसे अपने यहां लाइट लगवाने की बात कह दी.
इस पर विधायक वीर विक्रम सिंह ने कहा, ‘तुम गंगा की तरफ हाथ करके या अपने लड़के की कसम खाकर कहो कि तुमने हमें वोट दिया है, तो हम आज ही तुम्हारे घर पर लाइट लगवा देंगे, अपेक्षा उससे की जाती है जिसे आप कुछ दो.’
जब ग्रामीण ने कहा कि वह तो फरियाद कर रहा है, तो विधायक ने कहा, ‘फरियाद उससे करो, जिसे तुम कुछ दो, अगर तुमने दिया होता तो तुम्हारा मेरी छाती पर चढ़ने का अधिकार होता, आप हमें बेवकूफ बनाने का प्रयास न करो.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved