img-fluid

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘लंबित’ फंड पर चर्चा के लिए 18-20 दिसंबर के बीच का समय मांगा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

December 09, 2023


कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (Chief Minister of West Bengal) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शनिवार को कहा कि उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत (Under Various Centrally Sponsored Schemes of the State Government) लंबित फंड पर चर्चा करने के लिए (To Discuss ‘Pending’ Funds) 18-20 दिसंबर के बीच (Between December 18-20) नई दिल्ली में (In New Delhi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के लिए (For Meeting with Prime Minister Narendra Modi) समय मांगा (Asked for Time) । दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी के पास बागडोगरा हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, वह 18 दिसंबर को विपक्षी गुट इंडिया की बैठक में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली जा रही हैं।


सीएम ने कहा, ”मैं 20 दिसंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में रहूंगी। मैंने पहले ही पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से 18 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच का समय मांगा है। अगर मुझे मिलने की परमिशन मिल जाये तो अच्छा रहेगा। अन्यथा, हमें अपनी अगली कार्रवाई के बारे में फैसला लेना होगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल एकमात्र राज्य है, जिसे केंद्र सरकार ने सभी केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत फंड भेजना बंद कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “अभी भी यहां राज्य सरकार किसी तरह योजनाओं को जारी रखे हुए है। जिन प्रमुख योजनाओं के तहत केंद्रीय फंड का प्रवाह रोका गया है उनमें मनरेगा, पीएमएवाई, एनएचएम और पीएमजीएसवाई समेत अन्य शामिल हैं। ये हमारा वैध बकाया है।” उन्होंने कहा, “बंगाल अपने वैध बकाये से क्यों वंचित है, जबकि अन्य राज्यों को भी यही मिल रहा है। सभी मामलों पर चर्चा के लिए मैंने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा है।”

Share:

संक्रमण के बाद कुछ व्यक्तियों के फेफड़ों में 18 महीने तक रह सकता है कोविड वायरस सार्स सीओवी-2

Sat Dec 9 , 2023
लंदन । संक्रमण के बाद (After Infection) कुछ व्यक्तियों के फेफड़ों में (In the Lungs of Some People) कोविड वायरस सार्स सीओवी-2 (Covid Virus SARS COV-2) 18 महीने तक (Up to 18 Months) रह सकता है (Can Remain) । नेचर इम्यूनोलॉजी जर्नल में प्रकाशित अध्ययन से पता चला है कि कोविड वायरस का बने रहना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved