img-fluid

अफसरों से मांगा पप्पू भाटिया के अधूरे सौ से ज्यादा कामों का रिकार्ड, कई के टेंडर फिर से इसी सप्ताह जारी करेंगे

January 08, 2024

  • आज दोपहर कई झोनों से रिकार्ड निगम मुख्यालय भेजेंगे, शहर के आधे से ज्यादा वार्डों में चल रहे थे काम

इंदौर। पिछले सप्ताह ठेकेदार पप्पू भाटिया के परिजनों ने नगर निगम के अधिकारियों को पत्र लिखकर स्पष्ट कर दिया था कि वे अधूरे कामों को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए निगम वह कार्य किसी अन्य को दे दे। इसी के चलते निगम ने सभी झोनलों से भाटिया के वर्कआर्डर और चल रहे कार्यों के बारे में सारा रिकार्ड मंगवाया है। आज दोपहर तक रिकार्ड पहुंचने के बाद नए सिरे से कई कार्यों के टेंडर फिर जारी किए जाएंगे। पिछले दिनों भुगतान के मामले को लेकर निगम के सबसे बड़े ठेकेदार पप्पू भाटिया ने आत्महत्या कर ली थी। इसी मामले को लेकर कई ठेकेदार लामबंद होकर निगम के आला अधिकारियों के पास पहुंचे थे। भाटिया के पास इंदौर के आधे से ज्यादा वार्डों के सौ से ज्यादा काम थे और इनमें अधिकाश जगह अधूरे काम पड़े थे। अब इन कामों को शुरू कराने के लिए निगम अपने स्तर पर कोशिश में जुटा है।


जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक भाटिया के परिजनों ने बचे हुए कामों को पूरा करने में असमर्थता जताई थी, जिसके चलते सभी झोनल अधिकारियों और इंजीनियरों से अधूरे कामों की रिपोर्ट मंगवाई गई थी। उनके मुताबिक कई झोनों पर इसकी रिपोर्ट तैयार हो गई है, जो संभवत: आज दोपहर मुख्यालय को मिल जाएगी। अधूरे कामों को लेकर निगम फिर से नए सिरे से टेंडर जारी कर उन कामों को पूरा कराएगा। इससे पहले नगर निगम के आला अधिकारियों की टीम उन कार्यों का निरीक्षण कर मौका रिपोर्ट देगी और उसी आधार पर टेंडर की प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी। कई उद्यानों को संवारने से लेकर सडक़ों और ड्रेनेज लाइनों के कार्य भाटिया के पास थे और कुछ जगह तो वर्कआर्डर के बाद उन्होंने आर्थिक स्थिति खस्ताहाल होने के चलते काम ही शुरू नहीं कराए थे। जिन स्थानों पर काम शुरू नहीं हुए थे, वहां के टेंडर उसी मान से फिर जारी कराए जाएंगे।

Share:

कल नए 3 कोरोना मरीज मिले, 8 एक्टिव मरीज, 3 डिस्चार्ज भी

Mon Jan 8 , 2024
इंदौर। शहर में कल जहां तीन नए मरीज जांच में कोरोना पाजीटिव पाए गए तो वहीं 3 मरीजों को होमेआईसोलेशन से डिस्चार्ज यानी मुक्त कर दिया गया। डिस्चार्ज करने के पहले तीनों मरीजों की दोबारा जांच की गई, जिसमें इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई । शहर में कल नए मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved