वॉशिंगटन। माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स (Microsoft co-founder Bill Gates) के निजी दफ्तर में नौकरी के लिए आवेदन देने पहुंची महिला उम्मीदवारों से आपत्तिजनक सवाल पूछे जाने का मामला सामने आया है। खबर है कि उम्मीदवारों से पोर्नोग्राफी से लेकर शारीरिक संबंधों तक कई बेहद निजी सवाल पूछे गए हैं। हालांकि, गेट्स के प्रवक्ता ने साफ कर दिया है कि इस तरह से सवालों का पूछा जाना बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।
वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट (wall street general report) के अनुसार, महिला उम्मीदवारों से ड्रग्स के इस्तेमाल पर बात की गई। साथ ही सवाल पूछे गए कि पहले कभी उनके अवैध संबंध रहे हैं या नहीं। कहा जा रहा है कि सिक्युरिटी कंपनी की तरफ से ऐसे सवाल यह पता करने के लिए पूछे गए थे कि उम्मीदवार को ब्लैकमेल किए जाने का जोखिम तो नहीं है। दरअसल, बैकग्राउंड चेक थर्ड पार्टी कॉन्ट्रेक्टर कॉन्सेंट्रिक एडवाइजर्स की तरफ से किए जाते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘कुछ महिला उम्मीदवारों से पूछा गया कि क्या उनके शादी के बाहर भी संबंध रहे हैं, उन्हें किस तरह की पोर्नोग्राफी पसंद है या उनके फोन उनके ही न्यूड फोटोज हैं।’ आगे बताया, ‘महिला उम्मीदवारों से पूछा गया कि क्या कभी डॉलर के लिए डांस किया है…।’ इस दौरान एक उम्मीदवार से सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज यानी STD के बारे में भी सवाल किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved