• img-fluid

    CM Helpline पर पूछें किस जिले के कौन से Hospital में खाली हैं Beds

  • April 09, 2021

    • मुख्यमंत्री ने कहा संकट की घड़ी है, पूरे धैर्य, संयम एवं आत्म-विश्वास से कार्य करें

    भोपाल। कोरोना संक्रमण (Corona infection) को लेकर प्रदेश (Pradesh) में हालात बेकाबू होते जा रही है। अस्तपतालों में ऑक्सीजन (Oxygen) एवं बिस्तरों (Beds) की कमी पड़ती दिखाई दे रही है। इस बीच राज्य सरकार (Government) ने सभी जिलों में कोविड सेंटर शुरू करने का निर्णय किया है। साथ ही अस्पताओं में खाली बिस्तरों की संख्या की जानकारी अब सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) 181 पर मिलेगी। निजी अस्पतालों (Hospitals) में भी खाली बिस्तर एवं कोविड पैकेज (Coved Package) की जानकारी सार्थक पोर्टल (Portal) पर अपलोड (Upload) की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवरजा सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने निर्देश दिए हैं कि जिलों में जनता को बिस्तरों की उपलब्धता भी प्रतिदिन बताई जायें। सी.एम. हेल्पलाईन नम्बर (CM Helpline Number)181 तथा डिस्ट्रिक्ट कमाण्ड एंड कंट्रोल सेन्टर नम्बर (District Command and Control Center Number) 1075 पर सम्पर्क करने पर उन्हें बिस्तरों की उपलब्धता तथा अन्य जानकारी दी जाये। सार्थक पोर्टल (Portal) पर भी यह जानकारी अंकित की जाये। सार्थक पोर्टल (Portal) पर 184 निजी अस्पतालों की पैकेज रेट (Package Rate) भी अपलोड किये जाये। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Infcetion) लगातार बढ़ रहा है। यह संकट एवं परीक्षा की घड़ी है, पूरे धैर्य, संयम एवं आत्म-विश्वास से कार्य करें। जनता की सेवा में कोई कमी न छोड़ें। कोरोना के उपचार के लिए अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाएं, इंजेक्शन एवं अन्य सभी व्यवस्थाएँ हों। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि होम आइसोलेशन की पुख्ता व्यवस्था हो तथा जिन मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता हो उन्हें ही अस्पताल में भर्ती किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के स्थान पर कोरोना कफ्र्यू शब्द का प्रयोग किया जाए इससे लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

    माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाये
    मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिये छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बनाये जाये। जिलों की स्थिति अनुसार बड़े कंटेनमेंट जोन भी बनाये जा सकते हैं। होम आइसोलेशन की मॉनीटरिंग के लिये हर जिले में कमाण्ड एंड कंट्रोल सेन्टर प्रभावी ढंग से काम करें। मरीज को दवाओं की किट चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही कम से कम दिन में दो बार उससे बात भी की जाये। समय-समय पर वीडियो कॉलिंग भी करें।

    एसीएस मिश्रा को ऑक्सीजन की व्यवस्था करने का जिम्मा
    मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने बताया कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने एक राज्य-स्तरीय सैल बनाया गया है, जिसके प्रभारी अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा हैं। बिस्तरों की संख्या तथा कोविड केयर सेन्टर्स की व्यवस्थाओं के संबंध में नीरज मण्डलोई को राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है।

    11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव
    मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आगामी 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक प्रदेश में टीका उत्सव मनाया जाए, जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के अधिक से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाए। हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि कोरोना वैक्सीन का एक भी डोज़ वेस्ट न हो और लक्षित समूह का कोई व्यक्ति टीकाकरण से न छूटे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कोरोना के टेस्ट बढ़ाए जाएँ। जल्दी जाँच हो जाने से समय पर उपचार हो जाता है तथा मृत्यु दर को न्यूनतम किया जा सकता है। जिलों में फीवर क्लीनिक्स की संख्या बढ़ाई जाये। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट 24 घंटे में मिल जाये।

    पीएम को बताई मप्र की स्थिति
    मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मध्यप्रदेश की स्थिति बताते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना की ट्रेनिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट, टीकाकरण तथा टेंडेंसी बदलने का कार्य किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में आज कोरोना के 4324 प्रकरण आए हैं, एक्टिव प्रकरण 26 हज़ार से अधिक हैं, जिनमें से 62त्न होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में जनता को जागरूक करने के लिए मेरा मास्क मेरी सुरक्षा, मैं कोरोना वालेंटियर जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य आग्रह अभियान भी चलाया गया। प्रकरणों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या तथा ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाई जा रही है। प्रत्येक जिले में कोविड केअर सेन्टर बनाए गए हैं।

    Share:

    वैक्सीन लगवाने पर रेस्टोरेंट में फ्री लंच, बीयर-शराब और गांजे का भी ऑफर

    Fri Apr 9 , 2021
    मुबंई। देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। ऐसे में वैक्सीनेशन का काम जोरों पर है। तमाम देशों में सरकार और निजी कंपनियां लोगों को प्रेरित करने के लिए तरह-तरह के लुभावने ऑफर दे रही हैं। इनमें रेस्तरां में फ्री खाने से लेकर बीयर पार्लर में मुफ्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved