• img-fluid

    ‘पूछो कितनी कोहनियां मारी है’, अक्षय कुमार ने की पत्नी ट्विंकल खन्ना की शिकायत

  • October 24, 2024

    नई दिल्ली: ट्विंकल खन्ना हाल ही में अपने स्टार पति अक्षय कुमार और डिंपल कपाड़िया संग MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024 में फिल्म ‘गो नोनी गो’ के प्रीमियर पर पहुंची थीं. इस दौरान के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फिल्म को ट्विंकल ने प्रोड्यूसर किया है. डिंपल फिल्म में लीड रोल में नजर आ रही हैं.

    फिल्म की स्क्रीनिं के दौरान अक्षय अपनी पत्नी और सास का हौसला बढ़ाने के लिए वहां शामिल हुए थे, इसी दौरान, जैसे ही अक्षय को सवाल पूछा कि उन्हें फिल्म कैसी लगी. उन्होंने खुलासा किया कि ट्विंकल ने उन्हें फिल्म शांति से देखने नहीं दी क्योंकि वह उनका फीडबैक जानने के लिए बहुत एक्साइटेड थीं. अक्षय ने खुलासा किया कि पूरी फिल्म के दौरान ट्विंकल ने कोहनी मारमार कर उनका बुरा हाल कर दिया है.


    अक्षय से जब फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, ‘नमस्ते, यह मेरी पत्नी की फिल्म है. मेरा सवाल निर्माता से है, ‘अगला शो कब है?’ क्योंकि मैं फिल्म ठीक से नहीं देख पाया क्योंकि मेरी पत्नी मेरे बगल में बैठी थी और बार-बार कोनी मार-मार के पूछ रही थी, ‘कैसी लग रही है फिल्म? कैसी लग रही है फिल्म?’ तो मैं देख नहीं पाया हूँ, तो अगला शो कब है? मुझे पूरी फिल्म देखनी है.’

    इसी दौरान एक निर्माता ने माइक लिया और कहा कि ट्विंकल भी एक निर्माता हैं, इसलिए वह घर पर भी फिल्म देख सकते हैं. ‘गो नोनी गो’ ट्विंकल की कहानी ‘सलाम नोनी आपा’ पर आधारित है. डिंपल के साथ, इस फिल्म में मानव कौल और रोहन मेहरा भी नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन सोनल डबराल ने किया है और इसे समीर नायर, अतुल कस्बेकर और तनुज गर्ग ने सह-निर्मित किया है.

    बता दें कि इस इवेंट में डिंपल कपाड़िया का लुक भी काफी चर्चा में रहा था. इस दौरान अपने बालों में ट्विंकल ने एक बहुत अजीब सी प्लेट लगाई थी. इस यूजर अजीबो गरीब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ये राजमाता बनकर क्यों घूम रही है! दूसरे ने कॉमेंट किया, ‘सर पर चवा लगाई है क्या रोटी सेकने वाला।’ कुछ लोग खिल्ली उड़ाते हुए कह रहे हैं, ‘इसको लगा डाला तो लाइफ झिंगा ला ला.

    Share:

    दुखी किसान ने कटी सोयाबीन की फसल में लगाई आग, दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान को घेरा

    Thu Oct 24 , 2024
    भोपाल: सरकार (Goverment) द्वारा भले ही बार-बार दावा किया जा रहा है कि खेती लाभ का धंधा बन रही है, किसानों (Farmer) की आर्थिक स्थिति सुधर रही है, लेकिन इन दावों के विपरीत कई किसानों के लिए खेती का लाभ धंधा बनती नजर नहीं आ रही है. इस वर्ष हुई अति जलवृष्टि (Water Fall) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved