मुंबई (Mumbai)। सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (taarak mehta ka ulta chashma) एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस सीरियल में रोशन सिंह सोढ़ी (Roshan Singh Sodhi) की वाइफ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री-बंसीवाल ने सीरियल छोड़ने के साथ ही शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी और क्रू मेंबर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद सीरीज के निर्माताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। सीरियल के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री के आरोपों को गलत बताया है।
जेनिफर मिस्त्री के बारे में प्रोडक्शन हाउस ”नीला टेलीफिल्म्स” की टीम द्वारा जारी एक बयान में उन्होंने कहा, ”वह सेट पर बिल्कुल भी अच्छा व्यवहार नहीं कर रही थीं। वह अपने काम पर ध्यान नहीं दे रही थी। उसके व्यवहार की वजह से हम रोज प्रोडक्शन हेड से शिकायत करते थे। इतना ही नहीं, आखिरी दिन उन्होंने पूरी यूनिट के सामने सेट पर गाली गलौज की। शूट भी पूरा नहीं किया और सेट पर सभी को गालियां दीं।”
इसमें आगे कहा गया, ”उसने शो की पूरी टीम के साथ हमेशा बदसलूकी की। शूटिंग से बाहर निकलते समय, उन्होंने अपनी कार तेज कर दी और रास्ते में आने वाले लोगों से टकरा गईं। इतना ही नहीं उन्होंने सेट पर मौजूद संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। शूटिंग के दौरान उसके बुरे व्यवहार के कारण हमें उसका अनुबंध रद्द करना पड़ा। इस घटना के वक्त असित मोदी अमेरिका में थे। अब वह हम पर बेबुनियाद आरोप लगाकर शो की छवि खराब करने की कोशिश कर रही हैं। हमने इन बेबुनियाद आरोपों के खिलाफ संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved