मुंबई (Mumbai)। टीवी (TV) दर्शकों का मनोरंजन कर रहे सीरियल ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा” (taarak mehta ka ulta chashma) पर फिल्म बनने जा रही है। इसकी जानकारी सीरियल के निर्माता असित मोदी (Asit Modi) ने दी है। यानी जल्द ही दर्शकों के चहेते किरदार बड़े पर्दे पर धूम मचाते नजर आएंगे।
सीरियल ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा” पर आधारित एक कार्टून शो पिछले साल लॉन्च हुआ था। इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। पिछले महीने, असित मोदी ने बच्चों के लिए ”टीएमकेओसी राइम्स” लॉन्च किया। इसके बाद इसने ”रन जेठा रन” नाम का गेम लॉन्च कर गेमिंग के क्षेत्र में भी कदम रखा है। हालांकि, असित मोदी ने और आगे जाने का फैसला किया है।
”मैंने सोचा कि मुझे इस सीरियल के किरदारों के साथ कुछ अलग करना चाहिए। आजकल जेठालाल, बबीता जी, दयाबेन, सोढ़ी और ऐसे तमाम किरदार घरेलू नाम बन गए हैं। ऐसा लगता है जैसे लोग परिवार के सदस्य बन गए हैं। इसलिए मैं ”टीएमकेओसी” को यूनिवर्स बनाने की सोच रहा हूं, आगे असित मोदी ने बताया, हम ”टीएमकेओसी” शो पर एक फिल्म बनाने के बारे में सोच रहे हैं। शो पर एक फिल्म भी बनेगी, जो एक एनिमेटेड फिल्म होगी। ”टीएमकेओसी” शो को एक मॉल की तरह बढ़ाना चाहते हैं, जहां पर सब कुछ होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved