डेस्क। दो सितंबर 2021 के दिन सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक हुए निधन ने सभी को हैरान कर दिया था। वह टेलीविजन की दुनिया के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक थे। उनके निधन की खबर सुनने के बाद टीवी जगत के तमाम लोगों को बहुत तगड़ा झटका लगा था। अभिनेता ने बिग बॉस सीजन 13 में हिस्सा लिया था और उस दौरान उनकी मुलाकात आसिम रियाज से हुई थी। दोनों की दोस्ती की शुरुआत थोड़ी खट्टी मीठी रही थी। हाल ही में आसिम ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें सिद्धार्थ की मौत का पता पहले ही चल गया था।
आसिम ने कही यह बात
आसिम रियाज ने अपनी और सिद्धार्थ की दोस्ती को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान बात की। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ मेरे सपने में आए थे और मुझे उनकी मौत के बारे में पहले से ही पता चल गया था। मेरे चचेरे भाई रुहान ने मुझे फोन किया था। उसने कहा कि भाई न्यूज देखो। उसने फोन पर नहीं बताया था, क्योंकि वह जानता है कि मैं कितना भावुक और संवेदनशील हूं।
आसिम ने बताया सिद्धार्थ के साथ गहरा कनेक्शन
बिग बॉस सीजन 13 के कारण सिद्धार्थ और आसिम रियाज अक्सर सुर्खियों में रहते थे। दोनों के बीच की दोस्ती और खट्टी मीठी नोकझोंक अक्सर चर्चा का विषय होती थी। शो के दौरान दोनों के काफी लड़ाई-झगड़े देखने को मिले थे। हालांकि, शो खत्म होने के बाद दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो गई थी। घर में बिताए हुए वक्त को याद करते हुए आसिम ने कहा कि मैंने उस घर में सिद्धार्थ के साथ 140 दिन बिताए। मैं वाकई उससे जुड़ा हुआ था, क्योंकि बाहर मेरा कोई दोस्त नहीं था। वहीं, जिस तरह का कनेक्शन उसके साथ था, वैसा किसी के साथ नहीं हुआ था। मतलब लड़ना तो चार-चार दिन और हंसना तो चार चार दिन।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved