img-fluid

Asim Riaz और Himanshi Khurana ने कर ली सगाई, Photo हुई वायरल

February 21, 2021

‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) के कंटेस्टेंट आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) अपनी प्रेम कहानी के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। इस शो के साथ ही दोनों के प्यार की शुरूआत हुई थी और आज भी दोनों की कैमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है। अब सवाल उठ रहा है कि क्‍या दोनों ने चोरी चुपके सगाई कर ली है, क्‍योंकि सोशल मीडिया पर एक रिंग वाली फोटो वायरल हो रही है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हिमांशी ने आसिम से सगाई कर ली है?

बता दें कि ‘बिग बॉस 13’ शो खत्म होने के बाद भी दोनों का प्यार एक-दूसरे के लिए कई मौकों पर नजर आता है। शो खत्म होने के बाद असीम रियाज और हिमांशी खुराना एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम खूब स्पेंड करते हैं। इसी बीच हिमांशी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक डायमंड रिंग की तस्वीर साझा की है। जिसमें उन्होंने बेहद सस्पेंस भरा कैप्शन लिखा है। इससे फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई तो नहीं कर ली।

View this post on Instagram

 

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana)

बता दें कि सोशल मीडिया पर असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) अच्छा बांड शेयर करते नजर आते हैं। हाल ही में हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक हार्ट शेप डायमंड रिंग की तस्वीर डाली है जो कुछ और ही बयां कर रही है। फैंस कयास लगा रहे हैं कि कहीं ये दोंनों अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने की तैयारी तो नहीं कर रहे हैं। 




हिमांशी ने टिफनी कंपनी की हार्ट शेप डायमंड रिंग की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘Uiiii’. उनके इस सस्पेंस भरे कैप्शन को देख हर कोई सोच में डूबा हुआ है. फैंस मान रहे हैं कि ये अंगूठी उन्हें जाहिर तौर पर आसिम रियाज ने ही दी होगी. हो सकता है दोनों ने सगाई भी कर ली हो और वे लोगों को सरप्राइज देना चाहते हो। अब यह तो खुलासा तो खुद हिमांशी या आसिम ही करेंगे।


विदित हो कि ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) के बाद असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने तीन म्यूजिक एलबम में साथ काम किया था। दोनों को ‘कल्हा सोहणा नई’, ‘ख्याल रख्या कर’ और ‘दिलों को दी कसम’ में एक साथ देखा गया। इन तीनों गानों में ही दर्शकों ने असीम रियाज और हिमांशी खुराना की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया था।

Share:

Gold prices में आई 3292 रुपये की गिरावट , silver भी सस्ती है, आगे का हाल जानें

Sun Feb 21 , 2021
नई दिल्ली । इस साल फरवरी में अब तक के दिनों तक लगातार 20 दिन सोने की कीमत (Gold price) जबर्दस्त तरीके से गिरावट (downward trend)  की ओर जाते हुए दिखी है. इन 20 दिनों में सोने की कीमतों (Gold prices) में 3,292 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved