• img-fluid

    रामपुर से असीम रजा का नामांकन खारिज, मौलाना नदवी होंगे सपा के आधिकारिक कैंडिडेट

  • March 28, 2024

    रामपुर। उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट पर चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। रामपुर से समाजवादी पार्टी नेता और जेल में बंद आजम खां के करीबी असीम रजा का नामांकन खारिज हो गया है और उनकी जगह समाजवादी पार्टी ने मौलाना नदवी को अपना कैंडिडेट बनाया है। बता दें कि असीम रजा ने खुद को समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार बताकर बुधवार को नामांकन दाखिल किया था लेकिन राजा का पर्चा आज जांच के बाद खारिज हो गया। इसको लेकर जिलाधिकारी जोगेन्दर सिंह ने बताया कि आसिम राजा का नामांकन पत्र में जांच के दौरान कुछ खामियां पाई गईं जिसके बाद आज उनका नॉमिनेशन निरस्त कर दिया गया है।

    जिलाधिकारी जोगेन्दर सिंह ने बताया कि फार्म A,B और प्रारूप 2 नहीं होने के चलते रजा का नामांकन खारिज हुआ है। बता दें कि रजा सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खां के करीबी माने जाते हैं। साल 2022 में आजम खां जब विधानसभा के लिये चुने गए थे तो उन्हें संसद की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव में सपा उम्मीदवार के रूप में असीम रजा ही मैदान में उतरे थे। हालांकि तब उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घनश्याम लोधी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।


    राजा ने नामांकन करने के बाद संवाददाताओं से कहा था, “हमने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की हैसियत से अपना नामांकन भरा है। कौन चुनाव मैदान में रहेगा, यह 30 मार्च (नाम वापसी की तिथि) को तय होगा।” इस सवाल पर कि रामपुर से सपा उम्मीदवार के तौर पर उनके साथ-साथ मुहिबउल्ला नदवी ने भी नामांकन किया है, राजा ने कहा, “मैं कह रहा हूं कि 20 लोग पर्चा भर दें, उससे क्या होता है। अगली 30 तारीख को सब ‘फाइनल’ हो जाएगा।”

    आसिम राजा ने भी खुद के सपा प्रत्याशी होने का दावा करते हुए पर्चा दाखिल कर दिया था। इससे इस बात को लेकर संशय की स्थिति पैदा हो गयी थी कि आखिर सपा का अधिकृत प्रत्याशी है कौन।

    हालांकि इसके बाद शाम को समाजवादी पार्टी नेतृत्व ने मौलाना नदवी को अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित कर दिया था। बता दें कि मुहिबउल्ला नदवी दिल्ली के संसद मार्ग स्थित जामा मस्जिद के इमाम हैं। उन्होंने बुधवार को सपा प्रत्याशी के रूप में रामपुर से नामांकन पत्र दाखिल किया था।

    Share:

    सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा 600 से ज्यादा प्रतिष्ठित वकीलों ने

    Thu Mar 28 , 2024
    नई दिल्ली । 600 से ज्यादा प्रतिष्ठित वकीलों (More than 600 Eminent Lawyers) ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को (To CJI DY Chandrachud) पत्र लिखा (Wrote A Letter) । वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे, मनन कुमार मिश्रा, आदिश अग्रवाल, चेतन मित्तल, पिंकी आनंद, हितेश जैन, उज्ज्वला पवार, उदय होल्ला, स्वरूपमा चतुर्वेदी सहित 600 से ज्यादा प्रतिष्ठित वकीलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved