• img-fluid

    पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति बने आसिफ अली जरदारी

  • March 09, 2024

    नई दिल्ली। आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति (14th President of Pakistan) बन गए हैं। वे दूसरी बार पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने हैं। पीपीपी-पीएमएल-एन गठबंधन की सरकार (PPP-PML-N coalition government) के संयुक्त उम्मीदवार जरदारी को 255 वोट मिले, जबकि इमरान खान के समर्थित उम्मीदवार को महमूद खान को 119 वोट मिले। इसके बाद आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति के लिए चुन लिए गए हैं। वे 8 साल तक जेल में भी रह चुके हैं।

    पाकिस्तान के राष्ट्रपति के तौर पर आसिफ अली जरदारी की दूसरी बार ताजपोशी हुई। उनकी पत्नी का नाम बेनजीर भुट्टो है, जो पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री रह चुकी हैं। साथ ही उनके बेटे का नाम बिलावल भुट्टो है, जो वर्तमान में पीपीपी के अध्यक्ष हैं। आसिफ अली जरदारी 8 साल से ज्यादा समय तक जेल में रह चुके हैं। उन पर भ्रष्टाचार, बैंक फ्रॉड, किडनैपिंग और हत्या का आरोप है।


    जब पाकिस्तान में साल 2007 में बेनजीर भुट्टो की हत्या हुई थी, उसके बाद जरदारी की पार्टी पीपीपी ने नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। दोनों पार्टियों ने जनरल परवेज मुशर्रफ को सत्ता से हटा दिया था। पीपीपी और पीएमएल-एन गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर आसिफ अली जरदारी पहली बार 6 सितंबर 2008 को पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने थे।

    Share:

    राजस्थान सरकार ने केवल पांच दिन में पूरी की दुर्लभ खनिजों के ईएल ऑक्शन की आवश्यक तैयारी

    Sat Mar 9 , 2024
    जयपुर । राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने केवल पांच दिन में (In just Five Days) दुर्लभ खनिजों (Rare Minerals) के ईएल ऑक्शन की (For EL Auction) आवश्यक तैयारी (Necessary Preparations) पूरी कर ली (Completed) । मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सरकार ने दुर्लभ महत्वपूर्ण खनिज के 03 ब्लॉकों की एक्सप्लोरेशन लाईसेंस के लिए ई-नीलामी की प्रक्रिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved