गुवाहाटी (Guwahati) । इंद्रधनुष गैस ग्रिड लिमिटेड (Rainbow Gas Grid Limited) ने असम में जोरहाट और माजुली के बीच ब्रह्मपुत्र नदी में एशिया (Asia) की सबसे बड़ी हाइड्रोकार्बन पाइपलाइन (large hydrocarbon pipeline) का निर्माण पूरा कर लिया है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजीत कुमार ठाकुर ने शनिवार को यह जानकारी दी।
ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे क्षैतिज दिशात्मक ड्रिलिंग (एचडीडी) विधि से 24 इंच व्यास वाली हाइड्रोकार्बन पाइपलाइन बिछाने का चुनौतीपूर्ण काम शुक्रवार को पूरा हो गया। यह परियोजना पूर्वोत्तर भारत (India) को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ने वाले ‘नॉर्थ ईस्ट गैस ग्रिड’ (एनईजीजी) के निर्माण में एक प्रमुख मील का पत्थर है। ब्रह्मपुत्र नदी की मुख्य धारा में इस एकल एचडीडी क्रॉसिंग में पाइपलाइन की कुल लंबाई 4,080 मीटर है। ठाकुर ने दावा किया कि यह एशिया में 24 इंच व्यास और उससे अधिक आकार वाली सबसे लंबी हाइड्रोकार्बन पाइपलाइन है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved