img-fluid

इंदौर में हुआ एशिया के सबसे लंबे high-speed test track का उद्घाटन

June 29, 2021

इंदौर। अब भारत में ही Vehicle Test और मूल्यांकन किया जा सकेगा. इसके लिए उन्हें विदेश भेजने की आवश्यकता नहीं है, क्‍योंकि मध्‍यप्रदेश्‍ की आर्थिक नगरी इंदौर के पीथमपुर में एशिया के सबसे लंबे हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक का उद्घाटन भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कर दिया है। यह 11.3 किमी लंबा है। इसमें नैटरैक्स (NATRAX) की सुविधा मिलती है। नैटरैक्स नेशनल ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रक है। यह वर्ल्ड क्लास टेस्टिंग ट्रैक होगा। जो वाहनों और उनके पार्ट्स की खराबी को चेक करेगा।


जानकारी के अनुसार आज भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंदौर के पीथमपुर में स्थित एशिया के सबसे लंबे हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक का वर्चुअली उद्घाटन किया है। नया हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक ओवल-शेप्ड है और चार फ्री लेन के साथ 16 मीटर चौड़ा है। यह ट्रैक एशिया का सबसे लंबा और दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा ट्रैक है।
बताया जा रहा है कि यह एक वर्ल्ड क्लास प्रोविंग ग्राउंड है जिसमें ऑटोमोटिव और कंपोनेंट टेस्टिंग के लिए दूसरे टेस्ट ट्रैक शामिल हैं। नई फैसिलिटी यह सुनिश्चित करेगी कि भारत में ही वाहनों का टेस्ट और मूल्यांकन किया जा सके।



इस नए ट्रैक को 250 किमी प्रति घंटे तक की न्यूट्रल स्पीड और सीधे पैच पर बिना किसी मैक्सिमम स्पीड के साथ कर्ब पर 375 किमी प्रति घंटे तक की मैक्सिमम स्पीड के लिए डिज़ाइन किया गया है। जीरो प्रतिशत लॉन्गीट्यूडनल स्लोप इस ट्रैक को वाहनों के प्रदर्शन के सटीक माप के लिए ओपन टेस्ट लैब बनाता है। कर्ब्स पर बैंकिंग एक पैराबोलिक शेप की होती है जिसे मैक्सिमम स्पीड के लिए डिज़ाइन किया गया है और टेस्ट ड्राइव और टेस्ट वाहनों की परफॉर्मेंस, ड्राइवबिलिटी और ड्यूरेबिलिटी का कैलकुलेशन करने का अवसर पैदा करता है. ट्रैक पर होने वाले कुछ टेस्टों में मैक्सिमम स्पीड, एक्सीलेरेशन, कोस्ट डाउन, ईंधन की खपत, हाई स्पीड हैंडलिंग और स्टेबिलिटी शामिल हैं.
सुनने में आ रहा है कि फॉक्सवैगन, FCA (स्टेलांटिस), रेनॉ, पूजो और लैंबॉर्गिनी जैसी कंपनियों हैनैटरैक्स का इस्तेमाल करेंगी।

Share:

South Africa में महिलाओं के एक से ज्यादा पति रखने के प्रस्ताव पर विवाद

Tue Jun 29 , 2021
केप टाउन। दक्षिण अफ़्रीका (South Africa) में सरकार के प्रस्ताव को लेकर इस समय काफी विववाद चल रहा है। इस प्रस्ताव में महिलाओं की एक समय में एक से ज़्यादा शादी को क़ानूनी रूप देने की तैयारी की जा रही है, किन्‍तु इस प्रस्ताव को लेकर दक्षिण अफ़्रीका के रूढ़िवादी तबके में विरोध शुरू हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved