इंदौर। अब भारत में ही Vehicle Test और मूल्यांकन किया जा सकेगा. इसके लिए उन्हें विदेश भेजने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि मध्यप्रदेश् की आर्थिक नगरी इंदौर के पीथमपुर में एशिया के सबसे लंबे हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक का उद्घाटन भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कर दिया है। यह 11.3 किमी लंबा है। इसमें नैटरैक्स (NATRAX) की सुविधा मिलती है। नैटरैक्स नेशनल ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रक है। यह वर्ल्ड क्लास टेस्टिंग ट्रैक होगा। जो वाहनों और उनके पार्ट्स की खराबी को चेक करेगा।
High-Speed Track is the heart of any proving ground for the auto sector. Today, inaugurated the longest high-speed track in Asia at Indore.
A proud moment for India and a key initiative in realising PM Shri @narendramodi ‘s vision of #AatmaNirbharBharat pic.twitter.com/lTnaz0ppQv
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) June 29, 2021
जानकारी के अनुसार आज भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंदौर के पीथमपुर में स्थित एशिया के सबसे लंबे हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक का वर्चुअली उद्घाटन किया है। नया हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक ओवल-शेप्ड है और चार फ्री लेन के साथ 16 मीटर चौड़ा है। यह ट्रैक एशिया का सबसे लंबा और दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा ट्रैक है।
बताया जा रहा है कि यह एक वर्ल्ड क्लास प्रोविंग ग्राउंड है जिसमें ऑटोमोटिव और कंपोनेंट टेस्टिंग के लिए दूसरे टेस्ट ट्रैक शामिल हैं। नई फैसिलिटी यह सुनिश्चित करेगी कि भारत में ही वाहनों का टेस्ट और मूल्यांकन किया जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved